Today Breaking News

पांच हजार रुपये से कम में आते हैं ये स्मार्टफोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. अगर आप एंट्री लेवल स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं, तो यहां भी तमाम कंपनियों के अच्छे स्मार्टफोन्स मौजूद हैं। कार्बन ने 5,000 रुपये की रेंज में हाल ही में अपना नया फोन Karbonn X21 लॉन्च किया है। इसके अलावा, Itel, SAMSUNG, LAVA जैसी कंपनियों के 4G स्मार्टफोन भी 5,000 रुपये से कम की कीमत में मौजूद हैं। अगर आपका बजट ज्यादा नहीं है, तो ये स्मार्टफोन भी डेली टास्क के लिहाज से एक बेहतर विकल्प हो सकता है। आइए जान लेते हैं 5,000 रुपये की रेंज में आने वाले 4G स्मार्टफोन्स के बारे में….

Karbonn X21 (कीमतः 4,999 रुपये)

5,000 रुपये से कम की कीमत में आप Karbonn X21 स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। हाल ही Karbonn X21 फोन को लॉन्च किया गया है। Karbonn X21 के फीचर्स की बात करें, तो 5.45 इंच HD+ LCD पैनल है, जिसका रिजॉल्यूशन 1440 x720 पिक्सल है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 295 ppi है।


फोन एंड्रॉयड 10 गो एडिशन के साथ आता है। कार्बन एक्स21 को प्लास्टिक मैटीरियल से बनाया गया है और इसका रियर पैनल ग्लॉसी है। फोन में फोन में UNISOC SC9863 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 2 GB रैम और 32 GB इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 GB तक बढ़ाया जा सकता है। Karbonn X21 में 8MP का रियर कैमरा और फ्रंट में एलईडी फ्लैश के साथ 5 MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

फिनाले क्लीयरेंस सेल, टीवी, फ्रिज.. पर 50% तक छूट

डिवाइस में 3.5 एमएम हेडफोन जैक भी दिया गया है। यह फोन ऐक्वा ग्रीन और मिनाइट ब्लू कलर में आता है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल-सिम, 4G, सिंगल-बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ 4.2 जैसे सपोर्ट मिलते हैं। इसमें 3000mAh की बैटरी दी गई है। Karbonn X21 की कीमत 4,999 रुपये है।


Itel A23 Pro (कीमतः 3,899 रुपये)

आईटेल A23 Pro भी 5000 रुपये से कम की कीमत में आने वाला स्मार्टफोन है। यह एंट्री-लेवल 4G स्मार्टफोन है। Itel A23 Pro की भारत में कीमत 4,999 रुपये है, लेकिन Reliance Jio ऑफर के तहत 3,899 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन में 5 इंच का FWVGA (480×854 पिक्सल) TN डिस्प्ले मिलता है, जिसकी पिक्सल डेंसिटी 196ppi है।


फोन क्वाड-कोर Unisoc SC9832E प्रोसेसर पर चलता है। फोन 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है और स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। Itel A23 Pro में 2 mp रियर कैमरा और 0.3 mp का फ्रंट कैमरा है।


फोन में डुअल-सिम 4जी, वाई-फाई, VoLTE, GPS, ब्लूटूथ, 3.5mm हेडफोन जैक और चार्जिंग के लिए माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। फोन फेस अनलॉक फीचर के साथ आता है। फोन में 2,400mAh की बैटरी दी गई है।


SAMSUNG GALAXY M01 CORE (कीमतः 5,768 रुपये)

SAMSUNG GALAXY M01 CORE एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है, जो एंड्रॉयड 10 (गो एडिशन) चलाता है। फोन में 5.3-इंच HD+डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720 x 1480 पिक्सल है। फोन में क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6739 प्रोसेसर पर रन करता है। बेस मॉडल में आपको 1GB RAM और 16GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है।

महिलाओं के जूते-चप्पल और अक्सेसरीज पर 70% तक छूट

मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 8 MP का रियर कैमरा और 5 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी M01 कोर 3,000mAh की बैटरी के साथ आता है। इसका वजन मात्र 150g है। सैमसंग गैलेक्सी M01 कोर 16GB स्टोरेज की कीमत अमेजन पर अभी 5,768 रुपये है।


LAVA Z53 (कीमतः 5,499 रुपये)

लावा Z53 उन लोगों के लिए है, बड़ी स्क्रीन से पावरफुल बैटरी की तलाश में है। फोन में 6.1 इंच का डिस्प्ले है, जिसमें ड्यूड्रॉप नॉच और 2.5डी कर्व्ड ग्लास है। यह स्मार्टफोन को इसके मूल्य से कहीं अधिक प्रीमियम लुक देता है। फोन में 8MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा है। इसमें नाइट मोड, रियल-टाइम बोकेह मोड, फेस अनलॉक और फिल्टर जैसे फीचर भी हैं। फोन में एक डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट की भी है।


लावा Z53 1.4GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर पर रन करता है। Android 9 (गो एडिशन ) पर चलाता है। इसमें 1 GB रैम और 16 GB की स्टोरेज दी गई है। इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है। लावा Z53 में 4,120mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है। LAVA Z53 की कीमत फ्लिपकार्ट पर अभी 5,499 रुपये है। यह भी एक 4G स्मार्टफोन है। कंपनी इस पर 1 साल की वारंटी देती है।

'