Today Breaking News

Ghazipur: विद्युत विभाग ने तैयार की 39785 बकाएदारों की सूची

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बकाएदारों के खिलाफ अब विद्युत विभाग एक्शन के मूड में आ गया है। विद्युत वितरण खंड तृतीय के तहत आने वाले 19 उपकेंद्रों से संबंधित कुल 39785 बकाएदारों की सूची तैयार कर ली गई है। अब अवर अभियंता के माध्यम से प्रतिदिन विद्युतकर्मी सूची लेकर उपभोक्ता के घर पहुंचकर वसूली व विद्युत विच्छेदन की कार्रवाई करेंगे। साथ ही 30 हजार से ज्यादा के बकाएदारों के खिलाफ आरसी जारी की जाएगी।

मार्च माह के एक मुश्त समाधान योजना चलाकर बकाएदारों का सरचार्ज माफ किया गया था। तब बहुत से बकायेदारों ने बकाया बिल राशि जमा किया था लेकिन अभी भी बहुत से बकायेदारों ने बकाया राशि जमा नहीं किया है। सैदपुर तहसील उपकेंद्र में 605, सैदपुर पुराना उपकेंद्र में 4897, परसनी में 1030, सौना में 5021, खानपुर में 1888, रामपुर में 2001, भीमापार में 2316, मिर्जापुर में 905, सादात में 4209, झोटना में 1015, बहरियाबाद में 1812, पहाड़पुर में 3504, करंडा में 547, चोचकपुर में 833, सइतापट्टी में 1994, सिरगिथा में 2948, नंदगंज में 3291, मौधा में 421, व मैनपुर विद्युत उपकेंद्र से संबंधित 548 बकाएदार हैं।


सभी बकाएदारों से वसूली व कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड तृतीय आशीष चौहान ने बताया कि सभी बकायेदार कार्रवाई से बचने के लिए बकाया राशि शीघ्र जमा कर दें। प्रत्येक शनिवार व रविवार को कैंप का भी आयोजन उपकेंद्रों पर किया जाएगा। बकायेदार वहां पहुंचकर अपनी बिल संबंधित समस्या दूर कर बिल जमा कर सकते हैं। जानकारी दी कि उपभोक्ता विद्युत आपूर्ति व ट्रासंफार्मर जलने से संबंधित शिकायत 1912 पर दर्ज करा सकते हैं।

'