Today Breaking News

Ghazipur: समाजवादी पार्टी के विधायक और पूर्व प्रमुख ने जिलाध्यक्ष के खिलाफ खोला मोर्चा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. समाजवादी पार्टी में अंर्तकलह थमने का नाम नही ले रहा है। रविवार को हुए लोहिया भवन पर सपा की बैठक में विधायक सुभाष पासी व पूर्व ब्‍लाक प्रमुख दयाशंकर यादव ने जिलाध्‍यक्ष के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। विधायक सुभाष पासी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे विधानसभा से बिना पूंछे ही टिकट की घोषणा कर दी जा रही है। 

हमसे कोई राय-मशवरा नही लिया जा रहा है। जिला पंचायत सदस्‍य के चुनाव में हमने पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह की पत्‍नी को टिकट देने के लिए कहा था लेकिन उनका टिकट काट दिया गया। हाईकमान के हस्‍तक्षेप के बाद उनकी टिकट की घोषणा की गयी। इसी तरह ब्‍लाक प्रमुख के चुनाव में भी बिना हमसे राय-मशवरा किये प्रत्‍याशी की घोषणा कर दी गयी। उन्‍होने कहा कि हम प्रयास कर रहें थे कि दोनो उम्‍मीदवारो को आपस में वार्ता कराकर निर्विरोध चुनाव हो और समाजवादी पार्टी जीत जाये लेकिन जिलाध्‍यक्ष बिना राय लिये प्रत्‍याशी की घोषणा कर दी जो पार्टी हित में नही है। पूर्व ब्‍लाक प्रमुख दयाशंकर यादव ने जिलाध्‍यक्ष रामधारी यादव के ऊपर कई आरोप लगाये। 


बड़े नेताओ के हस्‍तक्षेप के बाद पार्टी की कार्यवाही आगे बढ़ी। बैठक में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाये जा रहें मतदाता सूची में नाम बढाने-काटने एवं संसोधन कार्यक्रम में विस्‍तृत रूप से चर्चा किया गया। कार्यकर्ताओ से इस कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाने का निर्देश दिया गया। जिला पंचायत अध्‍यक्ष प्रत्‍याशी कुसुमलता यादव को विजयी बनाने के लिए रणनीति पर चर्चा की गयी। बैठक में बहादुरगंज के बसपा के नगर अध्‍यक्ष अख्‍तर हुसैन के नेतृत्‍व में आधा दर्जन कार्यकर्ताओ ने सपा की सदस्‍यता ग्रहण की। 


बैठक में पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह, विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव, जिलाध्‍यक्ष रामधारी यादव, पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह, पूर्व एमएलसी विजय यादव, पूर्व विधायक कालीचरण राजभर , पूर्व विधायक विजय कुमार, राजेश राय उर्फ पप्‍पू, हैदर अली टाइगर, नन्‍हकू यादव, पूर्व प्रमुख विजय यादव, मुन्‍नन यादव, मुकेश यादव, अरूण श्रीवास्‍तव , शिक्षक नेता चद्रिका यादव, दिनेश यादव, आमिर अली, आशा यादव, तहसीन अहमद आदि लोग उपस्थित थे। बैठक का संचालन उपाध्‍यक्ष कन्‍हैया लाल विश्‍वकर्मा ने किया।

'