Today Breaking News

Ghazipur: अभियान में 90 बकाएदारों का कनेक्शन काटा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. विद्युत विभाग की ओर से सोमवार को चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान नब्बे बकाएदारों का कनेक्शन काटा गया और 80 हजार रुपये वसूल किए गए। 

हंसराजपुर बिजली उपकेंद्र के ग्राम पंचायत मर्दानपुर, गुरैनी, मनिहारी, हंसराजपुर, नसीरपुर, चौकड़ी, चौरा, खुटहन उर्फ पथरा, परसोतिया में चेकिंग अभियान चला। टीम ने पहले बकाएदारों से बकाया बिल जमा करने को कहा। इस दौरान 80 हजार रुपया बकाया जमा हो गया। बकाया नहीं जमा करने वाले 90 बकाएदारों का कनेक्शन काटा गया। एसडीओ मिठाईलाल एवं जेई संतोष मौर्या ने उपभोक्ताओं से कहा कि वह समय से बिल जमा कराएं। टीम में संजय यादव, माधव राम, चंद्रमा यादव, सेवक राजभर, धन्नू भारद्वाज, रामजियावन शामिल थे।

 
 '