Ghazipur: दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ और लाठी-डंडे चले, आठ के खिलाफ केस
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सादात थाना क्षेत्र के ग्राम सवास में सोमवार को सड़क के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ और लाठी-डंडे चले। दोनों पक्ष से छह लोग घायल हुए, जबकि दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर देकर आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।
ग्राम पंचायत सवास में कच्ची सड़क बनवाने के लिए सोमवार की पूर्वाह्न में पैमाइश की गई। अपने तरफ सड़क न बनवाने को लेकर दो पक्ष आपस में ही भिड़ गए। पहले गाली गलौज फिर दोनों पक्ष से लाठी डंडे लेकर लोग एक दूसरे पर टूट पड़े। मारपीट की इस घटना में एक पक्ष से रजई राम, उनका पुत्र प्रदीप, भतीजा गोलू और भाई बेचई राम घायल हुए। इधर से रजई राम ने मिठ्ठू, पिंटू, संतोष व प्रकाश के खिलाफ तहरीर दी है। दूसरे पक्ष से मिठ्ठू राम व उनकी बेटी को चोट लगा है। इस पक्ष से मिठ्ठू ने तहरीर देकर रजई, रम्पत, बेचई व प्रदीप के खिलाफ तहरीर दी है। प्रभारी थानाध्यक्ष महेन्द्र यादव ने बताया कि दोनों पक्षों से मिली तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
