Today Breaking News

Ghazipur: जनपद में दिनभर होती रही कभी रिमझिम, तो कभी तेज बारिश

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मौसम के बदलाव के क्रम में रविवार को भी जिले भर में कहीं हल्की, तो कहीं तेज बारिश हुई। इससे मौसम सुहाना बना रहा। इधर दो दिन से हो रही बरसात के चलते मौसम खुशगवार बना रहा। जगह-जगह जल जमाव सड़कों पर होने से आवागमन में लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। 

आसमान में पूरे दिन काले बादलों के बीच सूर्य देव की लुकाछिपी भी होती रही। हो रही रुक-रुककर बरसात से मानसून आने के संकेत मिलने लगे हैं। सब्जी की खेती तो थोडी़ प्रभावित जरूर हो रही है, पर धान की नर्सरी के लिए यह काफी उपयुक्त माना जा रहा है।


बारिश का क्रम शनिवार की रात से ही बना हुआ है। इसी क्रम में रविवार की सुबह कहीं हल्की, तो कहीं तेज बरसात हुई। वहीं बीच-बीच में आसमान में छाये काले बादलों के बीच सूर्य देव की लुकाछिपी भी होती रही। बरसात होने के चलते अधिकांश सड़कों पर जल जमाव का नजारा देखने को मिला। मौसम विदों की मानें तो जल्द ही मानसून दस्ते देने वाला है। इसे लेकर धान की खेती करने वाले किसानों में काफी उत्सुकता बनी हुई है। वहीं मौसम वैज्ञानिक भी मानसून को समय से पहले आने को किसानों के हित से काफी लाभकारी मान रहे हैं।

'