Today Breaking News

Ghazipur: जिले में दो मिले कोरोना संक्रमित, एक ने तोडा दम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रविवार को दो मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई, वहीं एक संक्रमित मरीजों का इलाज के दौरान मौत हो गई। कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त करने के लिए नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।

नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस का संक्रमण थम गया है। अब स्वास्थ्य विभाग की ओर से संक्रमणमुक्त करने के गांवों में कैंप लगाकर कोरोना की जांच की जा रहीं है। कुल संक्रमितों की संख्या 21546 हो गई है। जिसमें 146 मरीजों का इलाज चिकित्सकों की निगरानी में इलाज चल रहा है। जबकि 20865 मरीज अस्पताल से ठीक होकर वापस अपने घर पहुंच गए हैं तो इलाज के दौरान 261 लोगों की जान भी जा चुकी है। अब तक सात लाख एक हजार 543 संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच की गई है, जिसमें छह लाख 80 हजार 765 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कोरोना के नोडल व एसीएमओ डा. उमेश कुमार ने बताया कि दो मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है, वहीं एक संक्रमित मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई है।


'