Today Breaking News

प्रधान के घर से मिला एक्सपायर दवाईयों का जखीरा, डेट और कीमत मिटाकर चल रहा था खेल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, मुजफ्फरनगर. मुजफ्फरनगर जिले के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के शेरनगर गांव के नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह ने औषधि निरीक्षक को साथ लेकर सटीक सूचना पर छापा मारकर ग्राम प्रधान के भाई के घर से लगभग एक करोड़ रुपये की एक्सपायरी डेट और फिजीशियन सैंपल की दवाईयां बरामद की हैं। बरामद दवाइयों से डेट व मूल्य की मुहर मिटाकर दूसरी मुहर लगाकर बाजार में बेचे जाने का अनुमान अधिकारी लगा रहे हैं। 

हालांकि मुख्य आरोपी फरार होने में सफल रहा लेकिन दवाईयां जनपद में किन मेडिकल स्टोरों पर सप्लाई की जा रही है और किन मेडिकल स्टोर्स से ली गई, इस मामले में जांच की जा रही है। दवाओं की बरामदगी पर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने को सारी दवा सील कर नईमंडी कोतवाली पहुंचा दी गई हैं।


ड्रग इंस्पेक्टर लवकुश प्रसाद ने बताया कि एक सूचना के आधार पर शनिवार को गांव शेरनगर के मौजूदा प्रधान इकराम के भाई इनाम के घर पर सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह के नेतृत्व में औषधि नियंत्रण एंव प्रशासन विभाग ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान इनाम के मकान में कई कमरों में भरी एलोपैथिक दवाईयों का जखीरा मिला है। 


मकान में खड़ी एक कार में दवाईयां भरी हुई थी। प्रथमदृष्टया जांच में सामने आया कि बरामद दवाइयों में अधिकतर दवाओं की डेट एक्सपायर हो चुकी है। इसके अलावा काफी दवाइयां फिजीशियन सैंपल की भी है जिन्हें बाजार में नहीं बेचने की मुहर लगी है। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि गृह स्वामी आरोपी इनाम मौके से फरार मिला। उसके भाई गांव के प्रधान को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। 


बरामद दवाइयों की कीमत लगभग 80 लाख से एक करोड़ रुपये बतायी गयी है। इसका हिसाब लगाया जा रहा है। यह दवाइयां किन मेडिकल स्टोरों से ली गई और कहां पर सप्लाई की जा रही थी। इस मामले में जांच की जाएगी। ड्रग इंस्पेक्टर का कहना है कि इनाम के पकड़े जाने पर मामले की असलियत सामने आएगी। 


करीब एक करोड़ रुपये की दवाईयों का जखीरा पकड़े जाने पर सहारनपुर मंडल के औषधि नियंत्रण एव प्रशासन विभाग के अपर आयुक्त वीरेंद्र सिंह भी जांच के लिए मौके पर पहुंच गए। सभी दवाइयों का जब्त कर लिया गया है। उनका पूरा ब्यौरा विभाग तैयार कर रहा है। 


कोरोना काल में बेची जा रही थी मल्टी विटामिन की एक्सपायरी दवाएं?

गांव शेरनगर से बरामद हुई करीब एक करोड़ रुपये की दवाओं में बड़ी मात्रा में विटामिन सी और मल्टी विटामिन की गोलियां भी हैं। यह सभी दवा प्रयोग में लाने के लिए एक्सपायर हो चुकी हैं। पूछताछ में जो तथ्य सामने आया उसके अनुसान आरोपी इन दवाओं पर लगी एक्सपायरी डेट और और फिजीशियन सैंपल नॉट फॉर सेल की मुहर को मिटाकर इन पर नई तारीख की मुहर व मूल्य बढ़ाकर बाजार में बेच रहे थे। कोरोना काल में मरीजों को मल्टी विटामिन और विटामिन सी की गोली उपचार के दौरान चिकित्सकों ने इम्युनिटी बढ़ाने के लिए बड़ी मात्रा में खिलाई हैं। 


चार मिनी ट्रकों में भरकर मंडी थाने पहुंचाई गई दवा

बरामद की गई दवाओं को जब्त कर लिया गया है। इन्हें चार मिनी ट्रकों में भरकर नईमंडी थाने पहुंचाया गया। यहां पर औषधि निरीक्षक व उनकी टीम इन दवाओं का विवरण तैयार कर एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि औषधि निरीक्षक लवकुश प्रसाद ने बताया कि देर रात तक ही दवाओं का विवरण बन पाएगा लेकिन दवाओं को देखते हुए उनकी अनुमानित कीमत 80 लाख से एक करोड़ के बीच हो सकती है। उन्होंने कहा कि इतने बड़े पैमाने पर मुजफ्फरनगर में पहले दवा का जखीरा नहीं मिला है।

 
 '