Today Breaking News

मेरठ के एसएसपी ने छुट्टी लेकर किया यह काम, परेशान हो गए पुलिस वाले

गाजीपुर न्यूज़ टीम, मेरठ. मेरठ के नवागत एसएसपी प्रभाकर चौधरी लगातार दूसरे दिन छुट्टी पर रहते हुए गुपचुप तरीके से पूरा शहर घूम लिए। प्राइवेट इनोवा में सादे कपड़े पहने एसएसपी ने करीब दो घंटे तक शहर में घूमकर भागौलिक स्थिति देखी। कुछ पुलिसकर्मियों को इसकी भनक लगी तो वे सतर्क हो गए। इसे लेकर हड़कंप मचा रहा।

मुरादाबाद के एसएसपी प्रभाकर चौधरी को 15 जून को मेरठ का एसएसपी बनाया गया। 15 से 17 तक वह छुट्टी पर रहे। 16 जून की सुबह प्रभाकर चौधरी पूरे शहर का भ्रमण करने के बाद अचानक मेरठ के सर्किट हाउस पहुंच गए। किसी को कानोंकान भनक तक नहीं लगी। सर्किट हाउस से सूचना फ्लैश हुई तो पुलिस अधिकारी गुलदस्ते लेकर स्वागत करने पहुंचे। इसके बाद प्रभाकर चौधरी मुरादाबाद निकल गए। मुरादाबाद से गुरुवार को मेरठ में एंट्री शाम करीब साढ़े चार बजे हुई। वह प्राइवेट इनोवा में थे और सादे कपड़े पहने थे। भ्रमण की शुरुआत मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर खरखौदा थाने से हुई। यहां से एल ब्लॉक शास्त्रीनगर, तेजगढ़ी चौराहा, जेलचुंगी, कमिश्नर आवास चौराहा, जीरो माइल देखते हुए सर्किट हाउस आए। कुछ देर बाद फिर भ्रमण पर निकल गए। बेगमपुल, दिल्ली रोड होते हुए हाईवे पर सुभारती विवि की तरफ गए।


सूत्रों ने बताया कि नवागत एसएसपी की कार कहीं नहीं रुकी। उनका मकसद सिर्फ शहर का भ्रमण कर भागौलिक स्थिति का जायजा लेना था। जिस वक्त एसएसपी भ्रमण कर रहे थे, उन्हें कुछ पुलिसकर्मियों ने पहचान लिया। इसके बाद पुलिसकर्मियों के प्राइवेट व्हाट्सएप ग्रुप में यह सूचना फैल गई। सभी पुलिसकर्मी चौकस हो गए। इसे लेकर रात तक खलबली मची रही। एसएसपी प्रभाकर चौधरी शुक्रवार को मेरठ का कार्यभार संभालेंगे।


'