Today Breaking News

Ghazipur: उपकेंद्र पर तैनात एसएसओ और लाइनमैनों में विवाद के चलते विद्युत आपूर्ति बाधित

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. विद्युत कटौती के कारण क्षेत्रीय लोगों का जीना मुहाल हो गया है। विद्युत उपकेंद्र देवल के एक फीडर में गड़बड़ी के चलते करीब 20 घंटे से देवल आशिंक व सुरहां गांव की बिजली आपूर्ति ठप है। उपकेंद्र पर तैनात एसएसओ और लाइनमैनों में विवाद के चलते फाल्ट ठीक नहीं किया जा रहा है। बिजली गुल होने के कारण पानी की समस्या भी उत्पन्न हो गई है। रात के अंधेरे में ग्रामीणों को जहरीले जीव जंतुओं से भी खतरा बढ़ गया है।

उपकेंद्र के दो फीडरों से देवल और दूसरा देवल आंशिक व सुरहां को बिजली आपूर्ति की जाती है। शुक्रवार की रात तेज हवा और बारिश के कारण फाल्ट हो गया। हवा और बारिश रुकने के बाद आपूर्ति चालू की गई, तो सुरहां फीडर में खराबी आने के कारण संबंधित क्षेत्र में आपूर्ति ठप पड़ी हुई है। एसएसओ और लाइनमैनों में आपसी विवाद के कारण फाल्ट ठीक नहीं किया जा रहा है। जेई राघवेंद्र सिंह ने बताया कि एसएसओ व लाइनमैन के बीच में विवाद काफी बढ़ गया है। इसकी वजह से सप्लाई में दिक्कत आ रही है। जल्द ही सप्लाई चालू करा दी जायेगी। वहीं पावर हाउस पर मात्र 2 कर्मचारी जितेंद्र सिंह व उप एसएसओ कर्मचारी मौजूद रहे।

'