Today Breaking News

Ghazipur: भुड़कुड़ा कोतवाली में तैनात सिपाही बना अधिकारी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. भुड़कुड़ा कोतवाली में आरक्षी नागरिक पुलिस के पद पर तैनात 2019 बैच के सिपाही विशाल वर्मा ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के प्रतिष्ठित पद क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी की परीक्षा में सफलता प्राप्त की। इन्होने अपने कडी मेहशत से पुलिस विभाग व अपने गृह जनपद सुल्तानपुर का नाम रोशन किया है।

कोतवाली मे तैनात आरक्षी विशाल वर्मा के पिता त्रिवेणी प्रसाद वर्मा पेशे से किसान है। दो भाइयों और दो बहनों में विशाल के बड़े भाई विकास वर्मा वर्तमान में बलरामपुर जिले में आरक्षी नागरिक पुलिस के पद पर तैनात है। विशाल ने इससे पहले भी ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा पास की जो कि कोर्ट में विचाराधीन है। 


विशाल ने हाईस्कूल रामरती इंटरमीडिएट कालेज द्वारिकागंज से इंटरमीडिएट महात्मा गांधी स्मारक कालेज सुल्तानपुर और स्नातक राजपति सिंह स्मारक महाविद्यालय डीहढग्गुपुर से पास की है। इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता और गुरुजनों को दिया है।इस मौके पर थाना भुड़कुड़ा के प्रभारी निरीक्षक अनुराग कुमार व अन्य साथी पुलिस कर्मियों ने बधाई दी है।

'