Today Breaking News

उप्र में जून के अंतिम सप्ताह तक पहुंचेगा मानसून, होगी अच्छी बारिश

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. केरल में मॉनसून पहुंच चुका है और पूर्वानुमान है कि जून के अंतिम सप्ताह तक यूपी में भी यह पहुंच जाएगा. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, 22 जून को पूर्वी उत्तर प्रदेश में मॉनसून आ जाएगा, जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शानदार बारिश 25-26 जून से शुरू हो जाएगी. 

मेरठ में भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान संस्थान के सीनियर साइंटिस्ट डॉक्टर शमीम का कहना है कि यूपी में इस बार अच्छी बारिश की संभावना है. उन्होंने बताया कि इस बार की बारिश किसानों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी. खासतौर से धान और गन्ने की फसल को जबरदस्त फायदा होगा. डॉक्टर शमीम का कहना है कि मॉनसून एक ग्लोबल फिनोमिना है. अगर यह अपना पैटर्न चेंज करता है तो उसकी स्टडी करने की जरुरत होगी।

'