गाजीपुर जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में सरगर्मी चरम पर, CM योगी से मिले विजय यादव, सियासी पारा गर्म
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में सरगर्मी चरम पर है। इसी क्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के भाजपा की भावी उम्मीदवार डा. वंदना यादव के पति किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री व राष्ट्रीय सेवा भारती के चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रांत संयोजक डा. विजय यादव मुख्यमंत्री आवास पर सीएम योगी आदितयनाथ से मिले। उनके साथ जमानियां विधायक सुनीता सिंह भी मौजूद थीं।
सीएम से मुलाकात के संदर्भ में डा. विजय यादव ने गाजीपुर न्यूज़ टीम को बताया कि हमने मुख्यमंत्री जी के सामने जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव रखा जिसपर मुख्यमंत्री जी प्रसन्नता जाहिर करते हुए बोले कि संगठन का कोई भी कार्यकर्ता चुनाव लड़ता है तो हमे खुशी होती है।
आप मेहनत से चुनाव लडें, पार्टी आपके साथ है। डा. विजय यादव ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान हमे काफी नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों का समर्थन मिल रहा है। उन्होने बताया कि हमने अपने कालेज पर नवनिर्वाचित सदस्यों का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया था जिसमे करीब 42 सदस्यों ने भाग लिया और एक स्वर से हमें समर्थन देने की घोषणा की।