Today Breaking News

Ghazipur: सोमवार को मत पेटी से निकलेगा ग्राम पंचायत प्रत्याशियों का भाग्य, दोपहर तक रिजल्‍ट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पंचायत उपचुनाव सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच जिले के 14 ब्लाकों पर मतगणना का कार्य सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगा। दोपहर तक सभी तीन ग्राम प्रधान व चार बीडीसी के अलावा सदस्य के 216 पारिणामों के आने की संभावना है।

पंचायतवार मतगणना टेबल लगाया जाएगा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए मतगणना स्थल पर भीड़ इकट्ठा न हो इसके लिए केवल कर्मचारियों व उम्मीदवारों सहित एक-एक एजेंट को अनुमति होगी। बिना मास्क किसी को भी मतगणना स्थल पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सभी ब्लाक मुख्यालयों पर मतगणना स्थल का निर्धारण कर तैयारी पूरी कर ली गई है। एक टेबल पर एक बूथ की मतगणना होगी।


इन ब्लाक मुख्यालयों पर होगी मतगणना

सदर, रेवतीपुर, भदौरा, जमानियां, मनिहारी, सादात, जखनियां, मरदह, मुहम्मदाबाद, बाराचवर, भांवरकोल, देवकली, सैदपुर, कासिमाबाद ब्लाक मुख्यालय में मतगणना का कार्य किया जाएगा। मतदान के बाद यहीं पर बक्सा जमा कर स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा। 14 जून को मतगणना व प्रमाण पत्र का वितरण किया जाएगा।


मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं

मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। सभी ब्लाक मुख्यालयों पर बने मतगणना स्थल पर टेबल का निर्धारण कर लिया गया है। 14 जून को सुबह आठ बजे से शुरू मतगणना का कार्य इसकी समाप्ति तक चलेगा।- एसएन सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, पंचायत।

 
 '