Today Breaking News

अब छह अगस्त को होगी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा, विश्वविद्यालय ने जारी की संशोधित तिथि

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. BEd Joint Entrance Exam: शासन ने एक बार फिर संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा-2021 की तिथि में बदलाव कर दिया है। अब प्रवेश परीक्षा 30 जुलाई के स्थान पर छह अगस्त को आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा के नतीजे 27 अगस्त को जारी होंगे। शुक्रवार देर रात शासन के आदेश पर लखनऊ विश्वविद्यालय ने इसकी घोषणा की। प्रवेश परीक्षा में बदलाव तीसरी बार किया गया है।

दरअसल, पहले बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए 18 जुलाई की तिथि प्रस्तावित थी। लेकिन कोविड की वजह से परीक्षा की तैयारियां अधूरी रह गईं। जिससे विश्वविद्यलय के अनुरोध पर शासन ने यह तिथि बदलकर 30 जुलाई तय कर दी। इसी आधार पर प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए गए। 


अब फिर से तिथि बदलकर छह अगस्त कर दी गई है। परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे और दूसरी पाली में दो से शाम पांच बजे तक होगी। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डा. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि प्रवेश पत्र नए सिरे से डाउनलोड करने होंगे या फिर उसी प्रवेश पत्र से परीक्षा दी जा सकेगी, इस पर शनिवार को दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे। गौरतलब कि बीएड प्रवेश परीक्षा में 5,91,305 परीक्षार्थी शामिल होंगे।


ये है नई समय सारिणी

  • प्रवेश परीक्षा : छह अगस्त
  • प्रवेश परीक्षा के नतीजे : 27 अगस्त
  • आनलाइन काउंसिलिंग शुरू होने की तिथि : एक सितंबर 2021
  • शैक्षिक सत्र की शुरुआत : छह सितंबर 


'