Today Breaking News

Ghazipur: युवकों को बिजली विभाग के एसएसओ से दु‌र्व्यवहार और फीडरों को बंद कराना पड़ा महंगा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दिलदारनगर में लो वोल्टेज की समस्या को लेकर मंगलवार को दोपहर विद्युत उपकेंद्र के एसएसओ अरविद से दु‌र्व्यवहार व फीडरों को बंद कराना उसिया गांव के युवकों को महंगा पड़ा। 

जेई की सूचना पर पहुंची पुलिस युवकों को पकड़कर थाना ले गई। एसएसओ अरविद ने बताया कि दोपहर दो बजे उसिया गांव के दर्जन भर युवक लो-वोल्टेज की समस्या को लेकर पहुंचे और इसका कारण पूछा। बताया गया कि ऊपर से ही वोल्टेज कम मिल रहा है। 


इस पर युवक दु‌र्व्यवहार करते हुए उपकेंद्र के तीन फीडरों को बंद करा दिए। इसके बाद उपकेंद्र का दरवाजा को बंद कर दिया। इसकी सूचना अवर अभियंता को दी तो मौके पर पहुंची पुलिस युवकों को पकड़कर थाना ले गई। इसके बाद तीनों फीडर को चालू किया गया। थाना निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि युवकों से जुर्माना अदा करा कर छोड़ा गया।

'