Today Breaking News

आंगनबाड़ी भर्ती 2021: उत्तर प्रदेश के इन जिलें में आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिका की भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी, जल्द करें आवेदन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. आंगनबाड़ी भर्ती 2021: उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में आंगनबाड़ी कार्यकत्री, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिका की भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इन पदों के लिए अभ्यर्थी बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट balvikasup.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. अगल- अलग जिलों के आवेदन की अंतिम तिथि अलग-अगल निर्धारित की गई हैं.

आंगनबाड़ी भर्ती 2021: उत्तर प्रदेश के इन जिलों में होगी भर्तियां

जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार प्रदेश के मेरठ, हरदोई, संतकबीर नगर मैनपुरी, बरेली, भदोही, अलीगढ़, औरैया, पीलीभीत देवरिया और एटा जिले में भर्तियां होगी. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर इन जिलों के लिए आवेदन कर सकते हैं.ये भी पढ़े: स्टाफ नर्स भर्ती 2021 परीक्षा के आवेदन की तिथि बढ़ाई गई

आंगनबाड़ी भर्ती 2021 के लिए शैक्षणिक योग्यता

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 5वीं या 10वीं पास होना चाहिए. इन पदों के लिए 12वीं और ग्रेजुएशन पास अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं.ये भी पढ़े: क्या CTET और UPTET परीक्षाओं को पास करने से मिल जाएगी शिक्षक की नौकरी

आंगनबाड़ी भर्ती 2021 के लिए आयु सीमा

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 21 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

आंगनबाड़ी भर्ती 2021 की चयन प्रक्रिया

इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जाएगा. अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.ये भी पढ़े: यूपी में जल्द 19 हजार होमगार्ड भर्ती, जानिए कितनी मिलेगी सैलरी

'