Today Breaking News

पीजीटी 2021 परीक्षा केंद्र से ओमआर शीट लेकर भागा अभ्यर्थी, मुकदमा दर्ज

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा विभिन्न विषयों के प्रवक्ता पद के लिए मंगलवार को आयोजित स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी) की लिखित परीक्षा में पहली पाली में शहर स्थित केंद्र से एक अभ्यर्थी ओमएमआर शीट लेकर फरार हो गया। केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर पर संबंधित परीक्षार्थी के विरुद्ध राजघाट थाने में नामजद मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।

परीक्षा केंद्र पर मची अफरा-तफरी

जनपद के नौ केंद्रों पर सुबह 9.30 बजे पहली पाली की परीक्षा शुरू हुई। जैसे ही परीक्षा 11.30 बजे छूटी। ठीक पांच मिनट बाद 11.35 बजे तुलसी दास इंटर कालेज केंद्र के एक कक्ष निरीक्षक ने केंद्र व्यवस्थापक अरविंद कुमार मिश्रा को एक अभ्यर्थी द्वारा ओएमआर शीट लेकर फरार होने की सूचना दी। इसके बाद पूरे केंद्र पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही डीआइओएस ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया, सेक्टर मजिस्ट्रेट श्याम धर त्रिपाठी, स्टैटिक मजिस्ट्रेट डा.अजय कुमार पटेल, पर्यवेक्षक राकेश कुमार पांडेय पहुंच गए। 

कुछ ही देर बाद राजघाट थानाध्यक्ष विनय सरोज मयफोर्स पहुंच गए। इसके बाद सीसी टीवी कैमरे का फुटेज देखा गया, जिसमें अभ्यर्थी बुकलेट में ओमएमआर शीट लेकर जाता दिखाई दिया। इसके बाद अभ्यर्थी के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराने का निर्णय लिया गया। इसके बाद केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर पर कैंपियरगंज के रहने वाले अभ्यर्थी पवन कुमार के विरुद्ध राजघाट थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया।

नौ केंद्रों पर 7109 अभ्यर्थियों ने दी पीजीटी परीक्षा

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की (पीजीटी) 2021 की लिखित परीक्षा मंगलवार को नौ केंद्रों पर परीक्षा हुई। दो पालियों में आयोजित हुई इस परीक्षा में कुल 7109 अभ्यर्थी शामिल हुए। जबकि 1427 अनुपस्थित रहे। शुचितापूर्ण परीक्षा कराने के लिए केंद्रों पर केंद्र पर्यवेक्षक के साथ-साथ स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी।

पहली पाली में कुल 4384 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से 3554 परीक्षा में शामिल हुए और 830 अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार दूसरी पाली में 2.30 से 4.30 बजे तक आयोजित परीक्षा में कुल पंजीकृत 4152 अभ्यर्थियों में से 3555 परीक्षा में शामिल हुए और 597 गैरहाजिर रहे।

आज दो पालियों में 5804 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

पीजीटी 2021 की अन्य विषयों की लिखित परीक्षा बुधवार को दूसरे दिन सात व छह केंद्रों पर होगी। दो पालियों में होने वाली परीक्षा में कुल पंजीकृत 5804 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हाेंगे।

पहली पाली में तुलसी दास इंटर कालेज केंद्र पर एक अभ्यर्थी ओएमआर शीट लेकर फरार हो गया। इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर पर अभ्यर्थी के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। - ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया, डीआइओएस।

'