Today Breaking News

Ghazipur: तकनीकी परेशानी से जहां-तहां खड़ी रही एक्सप्रेस समेत सभी ट्रेनें, घंटो हुई लेट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दानापुर रेल प्रखंड के सकलडीहा रेलवे स्टेशन के पास ओवरहेड वायर में बुधवार को दिन में करीब तीन बजे तकनीकी खराबी आ गई। इसके बाद ब्लॉक लगाकर दिलदारनगर से गई टावर वैगन ने तकनीकी परेशानी को ठीक किया गया। इसके बाद शाम छह बजे परिचालन शुरु किया जा सका। ब्लाक के दौरान ट्रेनें जहां-तहां खड़ी रही और यात्री परेशान रहे।

जानकारी के अनुसार दिन में तीन बजे 12370 हरिद्वार-हावड़ा सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस के गुजरने के बाद ओवरहेड वायर में कुछ तकनीकी दिक्कत आ गई। इसके बाद रेलवे के कंट्रोल रूम में सूचना दी गई और ब्लॉक लगा दिया गया। सूचना पर दिलदारनगर से टावर वैगन ओएचई तार को ठीक करने पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद ओवरहेड वायर में आई तकनीकी दिक्कत को शाम छह बजे ठीक किया गया। 

इस दौरान 03240 कोटा-पटना एक्सप्रेस पीडीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म पर खड़ी रही। 02791 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस व्यासनगर में लगभग दो घंटे तक खड़ी रही। इस कारण दोनों ट्रेनों में सफर कर रहे यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। 

इस संबंध में यातायात निरीक्षक संजय प्रसाद ने बताया कि सकलडीहा रेलवे स्टेशन के पास ओवरहेड वायर में 12370 ट्रेन के गुजरने के बाद अचानक कुछ तकनीकी परेशानी आ गई थी जिसे शाम छह बजे ठीक करा दिया गया है और सुचारू रूप से परिचालन शुरु हो गया है।

'