Today Breaking News

Ghazipur: बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में 1393 अनुपस्थित

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2021 शुक्रवार को जिले के 35 केंद्रों पर कराई गई। इसमें 1393 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सभी केंद्रों पर कुल 14 हजार 688 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। दो पालियों में हुई परीक्षा में पहली पाली में 13 हजार 295 ने परीक्षा दी और 1393 अनुपस्थित रहे। 

वहीं दूसरी पाली में 13 हजार 311 ने परीक्षा दी और 1377 अनुपस्थित रहे। पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो से सायं पांच बजे तक हुई। परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराने के लिए लगाए गए जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट केंद्रों का भ्रमण करते रहे। किसी भी केंद्र पर कोई आपत्तिजनक स्थिति देखने को नहीं मिली। प्रवेश परीक्षा के नोडल व पीजी कालेज के प्राचार्य डा. समर बहादुर सिंह ने बताया कि दोनों पालियों की परीक्षा सकुशल संपन्न हो गई।

मलसा : बीएड प्रवेश परीक्षा में शिवपूजन इंटर कालेज मलसा के केंद्र व्यवस्थापक डा. अरविद ने बताया कि 300 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 29 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, वहीं इंटर कालेज बेटाबर में 300 पंजीकृत परीक्षार्थियों में 32 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे बेटाबर के प्रवक्ता विष्णु शंकर पांडेय ने बताया कि मजिस्ट्रेट द्वारा समय-समय पर परीक्षा केंद्रों पर भ्रमण करने से परीक्षा की शुचिता बरकरार रही।

सादात : नगर स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज, समता पीजी कालेज व समता इंटर कालेज को केंद्र बनाया गया था। इन तीनों केंद्रों पर कुल 1100 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 109 अनुपस्थित रहे। समता पीजी कालेज के केंद्र व्यवस्थापक डा. रणजीत सिंह ने बताया कि पंजीकृत 500 में से 47 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। आठ कमरों में सीसी टीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा कराई गई। स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में डायट प्रवक्ता बृजेश कुमार, ऑब्जर्वर डा. राजीव कुमार सिंह, डा. करनैल सिंह, सहायक केंद्राध्यक्ष डा. एसपी सिंह यादव, मुख्य कक्ष निरीक्षक डा. पीयूष वर्मा, डा. पीएल यादव तैनात रहे। 

उधर समता इंटर कालेज के केंद्र व्यवस्थापक राजेश यादव ने बताया कि पंजीकृत 300 में से 31 छात्र छात्रा गैर हाजिर रहे। यहां स्टेटिक मजिस्ट्रेट आलोक कुमार, ऑब्जर्वर डा. कमलेश सिंह यादव, डा. रमाशंकर यादव, संतोष कुमार यादव तैनात रहे। इसी क्रम में राजकीय बालिका इंटर कालेज की केंद्र व्यवस्थापक मंजू प्रकाश ने बताया कि पंजीकृत 300 में से 31 छात्र छात्रा गैर हाजिर रहे। स्टेटिक मजिस्ट्रेट अनिल कुमार, आब्जर्वर डा. अनिल पांडेय और डा. राजेन्द्र प्रसाद की निगरानी में परीक्षा हुई।


'