Today Breaking News

गाजीपुर में बाढ़: बढ़ रहा गंगा नदी का जल स्तर, तटवर्तियों में फिर गहराया बाढ़ का खतरा, पक्का घाट की 6 सीढ़ियां पानी में डूबी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में गंगा नदी के जल स्तर में एक बार फिर से बढ़ाव होने लगा है। जिससे तटवर्तियों में फिर से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। वहीं कुछ क्षेत्रों के खेतों में गंगा नदी के पानी का प्रवेश कर गया है। इससे किसान काफी परेशान हैं। 

गाजीपुर में गंगा नदी के जल स्तर इतनी तेजी से फिर बढ़ने लगा है कि गाजीपुर शहर के पक्का घाट की कुल छह सीढ़ियां पानी में डूब गयी हैं। तटवर्ती इलाकों के लोग गंगा के बढ़ते पानी के स्तर को देख सहम जा रहे हैं। क्षेत्र के सनोहर निषाद, शिव कुमार, लालू, जोगिंदर आदि मछुआरों का कहना है कि गंगा में आयी बाढ़ के कारण हम लोगों के जीविका पर असर पड़ने लगा है। हमसभी की नाव किनारे बांध दी गयी है। 

जल स्तर बढ़ने से नाव से आवागमन बंद हो गया है। जो कुछ पैसे मिल रहे थे, वह भी बंद हो गये हैं। वहीं पानी बढ़ने से श्मशानघाट भी डूब गया है। इसके चलते प्रवाह के लिए पहुंचने वाले लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। दूर हटकर शवों का दाहसंस्कार कराया जा रहा है। लगातार गंगा के पानी में हो रही वृद्धि से क्षेत्र के तटवर्ती परेशान हैं। ये भी पढ़े: उत्तर प्रदेश में रोजगार भी उपलब्ध कराएंगे प्राइमरी स्कूल, गांव के श्रमिकों को मिलेगा मौका

बाढ़ में डूबा मां कामाख्या धाम जाने वाला मार्ग

गाजीपुर जिले में गंगा का जल स्तर बढ़ने से क्षेत्र के रेवतीपुर, रामपुर, बीरउपुर, नसीरपुर, उतरौली, परमानंदपुर, दुल्लहपुर, तिलाव, टौंवा, नसीरपुर, हसनपुरा, गोपालपुर आदि गांवों के सिवान में बाढ़ के पानी के चलते सैकड़ों बीघा बाजरा, ज्वार, उर्द, परवल, कोहड़ी आदि की फसल बर्बाद होने के कगार पर है। ये भी पढ़े: गाजीपुर में गंगा नदी ने पार किया खतरा बिंदु, गोमती के जल प्रवाह की वजह से कई गांव घिरे

वहीं रेवतीपुर से मां कामाख्या धाम को जाने वाले मार्ग पर बाढ़ का पानी लगभग दस मीटर ऊपर जा जाने की वजह से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा। वहीं मां कामाख्या धाम वाले मार्ग पर बने पुल का अप्रोच भी टूट गया है। इससे और भी खतरा बढ़ गया है।ये भी पढ़े: Ghazipur City Weather Update : बादलों ने डाल दिया डेरा, गाजीपुर में भारी बारिश की चेतावनी, अलर्ट जारी

'