Today Breaking News

गोरखपुर में पुल‍िस के दफ्तर में खुला पुलिस के ख‍िलाफ श‍िकायत दर्ज कराने वाला कार्यालय, किसी को भी परेशान हो करे फोन या वाट्सएप

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. पुलिस के बेवजह परेशान करने, आसपास गतिविधि होने पर अब बेझिझक शिकायत कर सकते हैं। आपका नाम,पता और मोबाइल नंबर किसी को नहीं बताया जाएगा। एसएसपी आने वाली शिकायत की अपने स्तर से जांच कराकर कार्रवाई कराएंगे। कार्यवाहक एसएसपी सोनम कुमार ने कैंप कार्यालय में खुले सीआइडी (कान्फिडेंशियल इंफार्मेशन डेस्क) का शुभारंभ किया।

इन नंबरों पर करें फोन

एसएसपी दिनेश कुमार पी की पहल पर इस सेवा का शुरु करने के साथ ही दो हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। किसी को भी परेशान हो तो मोबाइल नंबर 7839865841 व 7839865843 पर फोन या वाट्सएप के जरिए शिकायत दर्ज करा सकता है।प्रभारी एसएसपी/एसपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा।सीआइडी पर आने वाले शिकायत एसएसपी खुद देखेंगे और अपने स्तर से जांच कराएंगे।शिकायत सही मिलने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई होगी।

इन मामलों में करें शिकायत

  • पुलिस की निष्क्रियता/असंवेदनशीलता
  • पुलिस की निर्दयता/अवैध हिरासत
  • अवैध गतिविधि संचालित होने पर
  • असामाजिक तत्वों के जुटने पर
  • संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु दिखने या मिलने की
  • संगठित अपराध होने
  • नशीले पदार्थ, अपमिश्रित अवैध शराब
  • अवैध हथियार/शस्त्र व्यापार
  • जीवन रक्षक दवाओं की जमाखोरी, कालाबाजारी
  • महिलाओं से संबंधित अपराध, अपराध से संबंधित कोई भी जानकारी।

मनबढ़ों ने चालक को पीटा, बस में तोडफ़ोड़

बरगदवा में भारत पेट्रोल पंप के सामने सोमवार की दोपहर मनबढ़ों ने गोरखपुर से सोनौली जा रही रोडवेज बस चालक की पिटाई कर दी। प्रतिकार करने पर बस का शीशा तोड़ दिया।चालक ने आरोपितों के खिलाफ चिलुआताल थाने में तहरीर दी है। सोनौली डिपो के चालक मोहम्मद अख्तर सोमवार की दोपहर दो बजे यात्रियों को लेकर सोनौली जा रहे थे। बरगदवा में पेट्रोल पंप के पास ओवरटेक करने की बात को लेकर टेंपो चालक और उसमें बैठे युवकों से विवाद हो गया। मामला बढऩे पर आरोपितों ने मोहम्मद अख्तर को बस से उतारकर पिटाई कर दी।पुलिस को सूचना देने पर आरोपित फरार हो गए। चिलुआताल पुलिस आटो चालक व उसके साथियों की तलाश कर रही है।

'