Today Breaking News

अब तहसीलों और ब्लाकों में हर 15 दिन में लगेंगे स्वावलंबन कैंप, सरकारी योजनाओं का समय से म‍िलेगा लाभ

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार पति की मृत्यु के बाद मिलने वाली निराश्रित महिला पेंशन की योजना में अधिक से अधिक महिलाओं को शामिल करने के लिए मिशन शक्ति के तहत प्रत्येक 15 दिन में तहसील एवं ब्लाक स्तर पर स्वावलंबन कैंप लगाएगी। 

सरकार ने कैंप का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं ताकि अधिक से अधिक लाभार्थियों को योजना का लाभ मिल सके। महिला एवं बाल विकास मंत्री स्वाती सि‍ंह ने मंगलवार को विभाग की समीक्षा में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में सबसे कम प्रगति वाले 10 जिलों को सचेत करते हुए प्रगति में सुधार के निर्देश दिए हैं। कहा कि इन जिलों में यदि एक माह में सुधार न हुआ तो कार्रवाई की जाएगी। सर्वश्रेष्ठ 10 जिलों को और अधिक प्रयास करने के लिए कहा गया है।

मंत्री ने सभी जिलों में वन स्टाप सेंटर के भवन का निर्माण तीन माह में पूरा करने और जिन 13 जिलों में कार्मिकों का चयन नहीं हुआ है, वहां एक माह में चयन करने के निर्देश दिए हैं। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए मंत्री ने समाज के सभी वर्गों व जन प्रतिनिधियों के साथ संवाद स्थापित करने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक माह जनपद में इस योजना के तहत एक बड़ा आयोजन किया जाए। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य में कोरोना के अलावा अन्य बीमारियों से प्रभावित समस्त परिवारों को जोडऩे पर चर्चा की गई।

निदेशक महिला कल्याण मनोज राय ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता वाली योजना है। मिशन शक्ति के तहत प्रस्तावित स्वावलंबन कैंपों में उन्होंने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, पति की मृत्युपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना तथा बाल सेवा योजना के आवेदन पत्र भी भराने को कहा। प्रमुख सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग वी हेकाली झिमोमी ने बताया कि 21 अगस्त तक कन्या सुमंगला में दो लाख और निराश्रित महिला पेंशन में 1.75 लाख नए लाभार्थियों का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि अच्छा काम करने वाले अफसरों को प्रोत्साहित किया जाएगा, जबकि लापरवाह अफसर दंडित किए जाएंगे।

'