Today Breaking News

गाजीपुर में रेलवे के ई-टिकट का अवैध कारोबारी गिरफ्तार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट (आरपीएफ) औड़िहार ने रेलवे के ई-टिकट का अवैध धंधा करने वाले एक साइबर कैफे संचालक को नियारडीह से गिरफ्तार किया है। जहां रविवार को उसका चालान भेजते हुए वाराणसी कचहरी स्थित रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

आरपीएफ औड़िहार प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार मीना ने हमराह उप निरीक्षक एसजे यादव, कांस्टेबल कृष्ण गोपाल यादव, कांस. राजू, कांस. चरण सिंह व हेड कांस्टेबल विनय स्वरूप निसाद के साथ वाराणसी मुख्यालय से प्राप्त डाटा के आधार पर आईआरसीटीसी के पर्सनल यूजर आईडी पर बनाए जा रहे ई-टिकटों के अवैध व्यापार करने वाले एजेंटों के विरुद्ध विशेष अभियान के दौरान कृष्णा साइबर कैफे नियार डीह थाना चोलापुर, वाराणसी पर दबिश दिया।

मुखबिर खास की सूचना पर दी गयी दबिश में दुकान संचालक कृष्णा मौर्य (20) पुत्र राजेन्द्र प्रसाद मौर्य. निवासी नियार डीह थाना- चोलापुर, वाराणसी को पर्सनल यूजर आईडी से बनाये गए 29 अदद रेल आरक्षित ई-टिकट, जिसकी कीमत 23240 रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की दुकान से एक लैपटॉप, दो प्रिंटर, कीबोर्ड, माउस बरामद हुआ। साथ ही 6 अदद पर्सनल यूजर आईडी पाया गया। उसके पास से दो अदद मोबाइल और 1000 रुपये नकद बरामद किया गया। आरपीएफ की इस कार्रवाई से रेलवे के टिकट का अवैध कारोबार करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।

'