Today Breaking News

Indian Bank Bandh News: आ गया है बैंकों में लम्बी छुट्टियों का दिन, 9 दिन नहीं होगा बैंक में लेन देन, यहाँ देखे लिस्ट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. भारतीय बैंको में की लंबी छुट्टी कल यानि 14 अगस्‍त से शुरू हो रही है। 14 से 16 अगस्‍त के बीच बैंक लगातार बंद रहेंगे। ऐसा त्‍योहारों के चलते होगा। आरबीआइ की वेबसाइट के मुताबिक इस महीने सरकारी छुट्टी के साथ रविवार और शनिवार ज्‍यादा पड़ रहे हैं। इससे बैंक के नॉन वर्किंग डे ( Non Working Day in Indian Banks ) में इजाफा हुआ है।

Indian Bank Bandh News

शनिवार और रविवार की छुट्टी भी शामिल

बैंकों में छुट्टी हर राज्‍य में एकसमान नहीं है। राज्‍यों के त्‍योहारों के हिसाब से बैंक अलग-अलग तारीख में बंद रहेंगे। अगस्‍त में कुल मिलाकर बैंक 9 दिन बंद रहेंगे। इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टी भी शामिल है।

Indian Bank Bandh news : अगस्त में छुट्टी की लिस्ट

  • 14 अगस्त– माह का दूसरा शनिवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
  • 15 अगस्त- रविवार और स्वतंत्रता दिवस के चलते बंद रहेंगे।
  • 16 अगस्‍त -महाराष्‍ट्र में Parse new year के कारण बैंक बंद रहेंगे।
  • 19 अगस्त- मुहर्रम होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
  • 20 अगस्‍त- Onam (Karnataka, Kerala, Tamil Nadu) के कारण बैंक बंद रहेंगे।
  • 22 अगस्त- इस दिन रक्षाबंधन और रविवार की वजह से बैंक में छुट्टी रहेगी।
  • 28 अगस्त- माह का चौथा शनिवार होने के चलते बैंक बंद रहेंगे।
  • 29 अगस्त- रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।
  • 30 अगस्त- इस दिन जन्माष्टमी होने के चलते बैंक बंद रहेंगे।

कैसे चेक करें Bank Holiday

Indian Bank Bandh News: आपको सबसे पहले आरबीआई की वेबसाइट https://rbi.org.in/ पर जाना होगा। केंद्रीय बैंक की वेबसाइट के होमपेज पर आपको सबसे नीचे की ओर स्क्रॉल करके जाना है। यहां आपको 'More Links' सेक्शन मिलेगा। इसे सेक्शन में आपको 'Bank Holidays' का ऑप्शन दिखेगा। यहां आपको रीजनल ऑफिस या जोन सेलेक्टर करना है। फिर महीना और उसके बाद साल सेलेक्ट करके 'Go' पर क्लिक कर देना है। आपके सामने संबंधित महीने में आपके जोन की छुट्टियों की लिस्ट आ जाएगी।

'