Today Breaking News

मुंशी प्रेमचंद्र स्मृति संगम में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों को दिया गया मुंशी प्रेमचंद स्मृति सम्मान 2021, मुंशी प्रेमचंद्र को भारत रत्न देने की उठी मांग

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. नगसर हाल्ट थाना क्षेत्र के ग्राम आसाव में  बुधवार को हिंदी साहित्य भारती के प्रदेश मंत्री कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक के प्रमुख संयोजन /संचालन में मुंशी प्रेमचंद्र स्मृति संगम एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. 

munshi-premchand-smriti-samman-ghazipur-news

जिसमें मुख्य अतिथि प्रकाश कुमार श्रीवास्तव गणेश काशी, विशिष्ट अतिथि कवि विनोद कुमार हसौड़ा एवं कवि ओम प्रकाश पांडेय निर्भय थे। अध्यक्षता एनटी पीसी के पूर्व डी जी एम कवि राम नरेश  ने की उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मुंशी प्रेमचंद जी अपनी सरकारी नौकरी छोड़कर मानव समाज के ज्वलंत जटिल समस्याओं को लगभग 300 कहानियों और 23 उपन्यासों के माध्यम से व्यक्त किए.

जिस पर संसार के अनेकों लोगों ने आज तक शोध करने का क्रम जारी रखा है ।इस को ध्यान में रखकर भारत सरकार को मुंशी प्रेमचंद जी को भारत रत्न देना अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम में पूर्व पुलिस अधिकारी ओमप्रकाश श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान प्रकाश तिवारी पप्पू, तथा पूर्व   प्रधान जनक देव राय के द्वारा सांस्कृतिक साहित्यिक और विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों को मुंशी प्रेमचंद स्मृति सम्मान 2021से सम्मानित किया गया। 

काव्य संगम में कवि इंद्रजीत निर्भीक ने कहा कि कलम के थे वे जादूगर सदा अमर रहे निर्धन ,अपने प्यारे धनपत राय मुंशी प्रेमचंद। कवि रमेश यादव मौन ने  कजरी सुना कर श्रोताओं को सावनी बहार की तरफ आकर्षित किया ।कवि कृष्णानंद दुबे गोपाल ने अपनी रचनाओं के माध्यम से मुंशी प्रेमचंद जी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। सांस्कृतिक संगम में भोजपुरी गायक सत्येंद्र यादव रिंकू ने धमवा  पावन कामाख्या माई क,चल हो राजा जी, सुना कर समा बाधा। 

भजन गायक शिवांश तिवारी हर्ष ने यही थाली फूलों का मैंने सजाया तो दर्शन मां का आज पाया सुना कर ममतामई माहौल बना दिया। गुड्डू दीवाना ने गजल और भजन के माध्यम से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। आगंतुक जनों का स्वागत संरक्षक राकेश चंद्र पाठक महाकाल ,डॉक्टर सुभाष चंद्र ,कवि सुख मंगल सिंह मंगल ,कमलेश तिवारी ,कुंज बिहारी राय ,रामप्रवेश राय, धनंजय पांडे धनु बाबा, उज्जवल तिवारी, श्रवण कुमार कुशवाहा ,शशिकांत खरवार सहित अनेकों लोगों ने किया। धन्यवाद आभार हिंदी साहित्य भारती के काशी प्रांत संयोजक डॉ कृष्ण कुमार सिंह प्रवक्ता महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एवं गाजीपुर जिला अध्यक्ष कवि कृष्णानंद दूबे गोपाल प्रधानाचार्य राम लोचन इंटर कॉलेज गाजीपुर ने किया।

'