Today Breaking News

2022 में बनेगी भागीदारी संकल्प मोर्चा की सरकार, तब शराब को बंद किया जाएगा - ओम प्रकाश राजभर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. चौबेपुर के चन्द्रावती में कार्यकर्ता सम्मेलन में भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि 2022 में भागीदारी संकल्प मोर्चा की सरकार बनेगी। तब प्रदेश में शराब को बंद किया जाएगा। घरेलू बिजली पांच वर्ष के लिए फ्री कर दी जाएगी। हर बच्चे को स्कूल जाना अनिवार्य होगा। जो अभिवावक बच्चे को स्कूल नहीं भेजेंगे उनको जुर्माना से दण्डित किया जाएगा। इसके अलावा उन्‍होंने प्रदेश में बढ़ रही महंगाई के मुद्दे पर भी सरकार पर हमला किया। 

इसके पूर्व ओमप्रकाश राजभर ने पत्रकारों से बात करते हुए कुंभ मेले में अ‍नियमितता सहित प्रदेश सरकार के कार्यकाल और महंगाई के मुद्दे पर भी राज्‍य और केंद्र सरकार को घेरा। इस दौरान उन्‍होंने राज्‍य और केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए तमाम मुद्दों पर अपने विचार रखते हुए महंगाई और भ्रष्‍टाचार के साथ ही कानून व्‍यवस्‍था को लेकर सरकार पर वार किया। उन्‍होंने पार्टी के लिए प्रदेश में विकल्‍पों के खुला रहने और सरकार बनाने के लिए दूसरे दलों के साथ सहयोग को लेकर भी चर्चा की। बताया कि सरकार बनाने के लिए आने वाले दिनों में प्रदेश में कई स्‍तर पर चर्चा की जाएगी। 

कहा कि चिकित्सा सुविधा, राशन, शौचालय बिना बिचौलियों के दिया जाएगा, इस तरह का कानून मैं चाहता हूं। इस दौरान शशि प्रताप सिंह ने कहा कि दलित पिछड़ा सम्मेलन का मतलब सभी जाति के दबे कुचले पिछड़े सबको हक दिलाने की लड़ाई हम लोग लड़ रहे हैं। कहा कि अजगरा के विधायक कैलाश नाथ सोनकर ने कहा दलित समाज के लोग केवल शराब पीना छोड़ दे और बच्चों को स्कूल भेजने लगे। उसी दिन से उनका भविष्य सुधरने लगेगा। पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने की अपील करते हुए सक्रिय रहने को प्रेरित किया। इस दौरान राकेश गौड़, रमेश राजभर, राजू मौर्य, लालजी राजभर आदि लोगों ने भी अपने विचार व्‍यक्‍त किए।

'