Today Breaking News

उत्तर प्रदेश में अध्यापकों के 51000 पद रिक्त, शीघ्र शुरू होगी एक और शिक्षक भर्ती

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. कमेटी के गठन से साफ हो गया है कि जल्द ही एक और शिक्षक भर्ती होगी। बेसिक शिक्षा 68500 और 69000 शिक्षक भर्ती कर चुका है। इन दोनों भर्तियों की शुरुआत 2018 में हुई थी। 

68500 शिक्षक भर्ती में योग्य अभ्यर्थी न मिलने के कारण लगभग 22 हजार पड़ खाली रह गए थे। 69000 भर्ती के तीसरे चरण में तैनाती की प्रक्रिया अभी चल रही है। बीते 2 सालों से 51 हजार पद रिक्त हैं जिन पर भर्तियां होनी हैं। कमेटी के गठन के बाद रिक्त पदों का आकलन फिर से किया जाएगा।

इसके अलावा शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के नए पदें का सृजन किया जाएगा। इस प्रकर से देखा जाए तो यूपी में सरकारी शिक्षक बनने की ख्वाहिश रखने वालों के लिए बंपर वैकेंसियां निकल सकती हैं।

'