Today Breaking News

गोल्ड और चांदी का भाव: सोना 50 हजारी होने के करीब पहुंचकर टूटा, जाने सोने और चाँदी का ताजा रेट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पिछले सप्ताह में एक दिन सोना 50 हजारी होने के कगार पर पहुंच चुका था। हालांकि इसके बाद रेट गिर गया। सोने का रेट 50 हजारी होने से महज 950 रुपये प्रति 10 ग्राम कम रह गया था। अगर सोना ने 50 हजार का आंकड़ा छू लिया होता तो पिछले कई महीनों का रिकार्ड भी टूट जाता। अगर इस सप्ताह सोने का रेट विगत शनिवार से आगे बढ़ा तो 50 हजार का आंकड़ा छू भी सकता है।

सराफा बाजार में सोने-चांदी के रेट में उतार-चढ़ाव

पिछले सप्ताह सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला बना था। बीच में तीन दिन सोने का रेट लगातार स्थिर बना रहा। सप्ताह के आखिरी के दो दिनों में सोने के दाम में तेजी हुई थी। इससे सोने का रेट 49 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम का आंकड़ा पार कर गया था। ये भी पढ़े: भारतीय रेलवे की नई व्‍यवस्‍था, अब एमएसटी पर दूसरी ट्रेन में नहीं कर सकेंगे यात्रा

पिछले सप्‍ताह सोने-चांदी का यह था रेट

पिछले सप्ताह सोमवार को सोने का रेट 49000 रुपये प्रति 10 ग्राम था। हालांकि चांदी का रेट 66 हजार रुपये किलो था। मंगलवार को सोने का दाम 49 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का दाम 65500 रुपये किलो था। बुधवार को सोने का रेट 49 हजार और चांदी का दाम 65400 रुपये किलो था। 

इसी प्रकार गुरुवार को भी सोने का रेट 49 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 65300 रुपये किलो था। शुक्रवार को सोने का रेट 48800 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का दाम 64800 रुपये किलो था। शनिवार को सोने का रेट 49050 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का दाम 66 हजार रुपये किलो था।

जानें, एक सप्ताह पूर्व में क्‍या था दाम

उसके पहले के सप्ताह में सोमवार को सोने का रेट 48800 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 64500 रुपये किलो था। मंगलवार को सोने का रेट 49100 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 65500 रुपये किलो था। बुधवार को सोने का रेट 48850 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का दाम 64700 रुपये किलो था जो गुरुवार को क्रमश: 48000 रुपये प्रति 10 ग्राम और 65 हजार रुपये किलो हो गया था। 

शुक्रवार को सोने का रेट 48800 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 65 हजार रुपये किलो हो गया था। वहीं, शनिवार को सोने का रेट 49100 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का दाम 65200 रुपये किलो हो गया था। ये भी पढ़े :  प्राइमरी स्कूलों में खुलेगा शिक्षक भर्ती का पिटारा, शिक्षामित्रों की मुराद भी होगी पूरी

'