Today Breaking News

सोने और चांदी का भाव: अब सोने में आई तेजी, चांदी का रेट गिरा, जाने क्या है सोने का आज का भाव

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. इस सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सोने के रेट में गिरावट दर्ज हुई लेकिन मंगलवार को सोने के रेट में तेजी आ गई। हालांकि चांदी के दाम में गिरावट दर्ज हुई। सोमवार की तुलना में मंगलवार को सोने के दाम में 150 रुपये प्रति 10 ग्राम की वृद्धि हुई। 

क्या है सोने का आज का भाव

चांदी के रेट में आठ सौ रुपये किलो की गिरावट दर्ज हुई। सोने का रेट 48950 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 65200 रुपये किलो रहा। सोमवार को सोने की कीमत 48800 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 66 हजार रुपये किलो था।

आज भी सोने-चांदी का कम-ज्‍यादा हो सकता है रेट

बुधवार को भी इन धातुओं की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला बना रहने के आसार हैं। पिछले सप्ताह सोमवार को सोने का रेट 49000 रुपये प्रति 10 ग्राम था। मगर, चांदी का रेट 66 हजार रुपये किलो हो था। मंगलवार को सोने का दाम 49 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का दाम 65500 रुपये किलो था। 

बुधवार को सोने का रेट 49 हजार और चांदी का दाम 65400 रुपये किलो था। गुरुवार को भी सोने का रेट 49 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 65300 रुपये किलो था। शुक्रवार को सोने का रेट 48800 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का दाम 64800 रुपये किलो था। शनिवार को सोने का रेट 49050 और चांदी का दाम 66 हजार रुपये था।

सोने का रेट 49100 रुपये हो गया था

उसके पहले के सप्ताह में सोमवार को सोने का रेट 48800 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 64500 रुपये किलो था। लेकिन, मंगलवार को सोने का रेट 49100 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 65500 रुपये किलो था। बुधवार को सोने का रेट 48850 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का दाम 64700 रुपये किलो था. 

जो गुरुवार को क्रमश: 48000 रुपये प्रति 10 ग्राम और 65 हजार रुपये किलो हो गया था। शुक्रवार को सोने का रेट 48800 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 65 हजार रुपये किलो हो गया था। वहीं, शनिवार को सोने का रेट 49100 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का दाम 65200 रुपये किलो हो गया था। ये भी पढ़े: ग्राम पंचायत सहायक भर्ती में फाइनल हो गए नाम, आज से पता चलेगा किसकाे मिली है नौकरी

'