Today Breaking News

Gold Silver Price: सोना आज फिर हुआ सस्ता, चांदी के दाम में तेजी बरकरार, जानें ताजा भाव

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को सोना 365 रुपये की गिरावट के साथ 45,141 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबार में सोना 45,506 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी 21 रुपये की मामूली बढ़त के साथ 59,429 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबार में 59,408 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़कर 1,754 डॉलर प्रति औंस और चांदी सपाट होकर 22.68 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज, सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज), तपन पटेल के मुताबिक, गुरुवार को 1750 डॉलर प्रति औंस से नीचे गिरने के बाद सोने की कीमतों में कुछ नुकसान हुए।

सोने की वायदा कीमत

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शाम 05:03 बजे अक्टूबर, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का दाम 24.00 रुपये यानी 0.05 फीसद गिरकर 46032 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इसी तरह दिसंबर 2021 में डिलिवरी वाले सोने का दाम 41 रुपये यानी 0.09 फीसद टूटकर 46136 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

चांदी की वायदा कीमत

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शाम 05:04 बजे दिसंबर 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 321 रुपये यानी 0.53 फीसद गिरकर 60468 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।

उधर सेंसेक्स को इस साल जनवरी में 50,000 से शुक्रवार को पहली बार 60,000 का आंकड़ा पार करने में सिर्फ आठ महीने लगे।

सेंसेक्स ने 21 जनवरी 2021 को पहली बार 50,000 अंक के आंकड़े को पार किया था। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य बाजार रणनीतिकार आनंद जेम्स ने कहा कि एवरग्रैंड कर्ज संकट को लेकर आशंकाएं कम होने के बाद सेंसेक्स ने 60 हजार अंक का आंकड़ा पार किया, हालांकि बाजार में दरों में बढ़ोतरी की संभावनाओं पर नजर बनाए रखनी चाहिए।

'