Today Breaking News

यूपी आईटीआई एडमिशन रिजल्ट 2021: SCVTUP ने जारी की आईटीआई प्रवेश की पहली सूची, ये रहा लिंक

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. स्टेट काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग, उत्तर प्रदेश (SCVTUP) ने शुक्रवार, 10 सितंबर 2021 को सरकारी और प्राइवेट कॉलेज में आईटीआई एडमिशन का अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने अलग-अलग ट्रेड के लिए आईटीआई एडमिशन फॉर्म भरा था, वे अब एससीवीटीयूपी की आधिकारिक वेबसाइट www.scvtup.in पर जाकर अलॉट हुई कॉलेज सीट का रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

15 सितंबर तक होंगे पहले चरण के एडमिशन

कैंडिडेट्स की पहली अलॉटमेंट लिस्ट, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सत्र 2021- 22 में एडमिशन के लिए जारी की गई है। जो उम्मीदवार एससीवीटीयूपी द्वारा जारी पहली अलॉटमेंट लिस्ट में शामिल हैं उन्हें 15 सितंबर 2021 या उससे पहले तक कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा। अलॉटमेंट लिस्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।

ITI admission Allotment Result 2021: जानें कैसे चेक करें रिजल्ट

  • चरण 1: उम्मीदवार ऊपर बताई गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • चरण 2: होमपेज पर सरकारी या प्राइवेट इंस्टीट्यूट्स अलॉटमेंट लिस्ट पर क्लिक करें।
  • चरण 3: लॉग-इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें।
  • चरण 4: अगर एडमिशन मिला है तो कॉल लेटर यानी आईटीआई अलॉटमेंट रिजल्ट खुल जाएगा।
  • चरण 5: इसे डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंट आउट लेकर अपने पास रखें।

SMS पर भी मिलेगी सूचना

परिषद, उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजकर भी एडमिशन की सूचना देता है। एडमिशन न होने पर रैंक डिटेल दिखाई देगी और आवेदकों की अगली लिस्ट का इंतजार करना होगा। उम्मीदवार जरूरी सहायता के लिए ई-मेल: help@admissionscvtup.in, तकनीकी हेल्पलाइन : 0522-4150500, +91-7897992063 या अन्य किसी जानकारी के लिए 0522-4047658, +91-9628372929 (Whatsapp) पर संपर्क कर सकते हैं।

एडमिशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

पहली लिस्ट में चयनित उम्मीदवारों को कॉल लेटर के साथ संबंधित दस्तावेजों की ऑरिजनल व फोटोकॉपी, ऑरिजनल मार्कशीट व फोटोकॉपी, दो पासपोर्ट साइट फोटो के साथ आखिरी तारीख से पहले अलॉट हुए कॉलेज या इंस्टीट्यूट्स में रिपोर्ट करना होगा।

यूपी आईटीआई सरकारी और प्राइवेट कॉलेज और कुल सीटों की संख्या (UP ITI Colleges and Seats)

यूपी के सरकारी आईटीआई कॉलेजों की संख्या - 305

इन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सीटों की कुल संख्या - 1,19,831

यूपी में प्राइवेट आईटीआई कॉलेजों की संख्या - 2,749

निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में कुल सीटें - 3,74,716

यूपी आईटीआई सरकारी इंस्टीट्यूट्स रिजल्ट लिकं

यूपी आईटीआई प्राइवेट इंस्टीट्यूट्स रिजल्ट लिकं

ऑफिशियल वेबसाइट

'