Today Breaking News

उत्तर प्रदेश में लागू होगा 'लंदनपुर माडल', बाबा गोकर्णनाथ ग्रामीण आवासीय परिसर देख CM योगी प्रभावित

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. लखीमपुर खीरी के लंदनपुर ग्रंट गांव में विकसित की गई बाबा गोकर्णनाथ आवासीय टाउनशिप उत्तर प्रदेश भर के लिए उदाहरण बन गई है। प्रस्तुतिकरण देखने के बाद 'लंदनपुर माडल' के लिए तत्कालीन मुख्य विकास अधिकारी और वर्तमान में कानपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष अरविंद सिंह की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस माडल को प्रदेश के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में लागू करने का निर्देश दिया। साथ ही इस ग्रामीण टाउनशिप में बायोगैस प्लांट और पार्क में जिम बनाने का सुझाव भी दिया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथने बुधवार को इस एकीकृत ग्रामीण टाउनशिप में 26 परिवारों को उनके घर की चाबी देकर गृह प्रवेश कराया। वर्चुअल माध्यम से लाभार्थी परिवारों से बात की। स्थानीय लोगों ने टाउनशिप की खूबियां बयां कीं तो सीएम भी कह उठे- वाह! लंदनपुर तो सचमुच का लंदन लग रहा है। इस टाउनशिप के शिल्पकार अधिकारी अरविंद सिंह को भी मुख्यमंत्री आवास पर बुलाया गया था। उन्होंने प्रस्तुतिकरण में बताया कि लखीमपुर खीरी के लंदनपुर ग्रंट गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना से केंद्र और राज्य सरकार की 30 अन्य योजनाओं से जोड़कर एक माडल तैयार किया। इसमें अनुसूचित जाति एवं भूमिहीन 26 अत्यंत गरीब परिवारों के लिए गेटेड टाउनशिप विकसित की, जिसमें सारी सुविधाएं थीं।

चहारदीवारी और गेट वाली गरीबों की इस टाउनशिप के लिए शासन से कोई अतिरिक्त अनुदान नहीं लिया गया। 10 विभागों की 30 योजनाओं का कन्वर्जेंस करते हुए हर घर बिजली, गैस कनेक्शन, पार्क, लाइट, गोशाला आदि की की व्यवस्था की गई। मुख्यमंत्री ने इस नई योजना की सोच और उसके सफल क्रियान्वयन के लिए अरविंद सिंह की सराहना करते हुए इस माडल को पूरे प्रदेश में लागू करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि स्वयं सहायता समूह बनाकर यहां की महिलाओं को स्वरोजगार दिया जाए। झांसी के बालिनी दुग्ध संघ के माडल को अपनाकर महिलाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने की जरूरत है।

ये हैं लंदनपुर ग्रंट टाउनशिप में सुविधाएं

  • सभी परिवारों को आवासीय भूमि का पट्टा।
  • टाउनशिप के लिए के लिए शासन से कोई अतिरिक्त ग्रांट नहीं ली गई।
  • पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत व्यक्तिगत आवास के लिए मुफ्त आवंटन।
  • हर घर में नल व पानी की टंकी से घरों में जलापूर्ति।
  • हर घर में बिजली का कनेक्शन, टाउनशिप के लिए अलग ट्रांसफारमर।
  • 26 व्यक्तिगत शौचालय, 26 कम्पोस्ट पिट।
  • गोवंश सहभागिता के तहत सभी को गोवंश दिया गया।
  • सार्वजनिक पार्क, वाकिंग ट्रैक।
  • भगवान शिव का मंदिर, पोखर।
  • सभी पात्र परिवारों को आयुष्मान गोल्ड कार्ड, राशन कार्ड, पेंशन योजना, मनरेगा जाब कार्ड।
  • आजीविका मिशन के तहत महिलाओं का समूह, आफिस और स्टोर।
  • इंडिया मार्का हैडपंप, स्ट्रीट लाइट, तोरण द्वार, पक्की नाली और कूड़ा प्रबंधन।

'