Today Breaking News

डेंगू टेस्ट के शुल्क तय, अब एलाइजा टेस्ट 1200 रुपये में

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. राजधानी लखनऊ में डेंगू के मरीज के कार्ड टेस्ट का एक हजार व एलाइजा टेस्ट का 1200 रुपये शुल्क लगेगा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेंगू की जांच दर तय करने को लेकर भेजे गए प्रस्ताव पर डीएम ने सोमवार को मुहर लगा दी। ऐेसे में अब निजी पैथोलॉजी मनमाना शुल्क नहीं ले पाएंगी।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि डेंगू के इलाज की पैकेज दर अभी तय नहीं हुई है। आईएमए समेत अन्य अफसरों की राय पर इसे तय किया जाएगा।

डीएम अभिषेक प्रकाश का कहना है कि किसी भी लैब ने तय शुल्क से अधिक रुपये वसूले तो उस पर कड़ी कार्रवाई होगी। डीएम ने निजी अस्पतालों को भी डेंगू के मरीजों से किसी भी तरह की वसूली न करने की हिदायत दी है।

डेंगू की जांच के लिए तय दरें

  • एनएस1 एलाइजा लैब में : 1200 रुपये
  • एनएस1 एलाइजा घर से नमूना लेने पर : 1400 रुपये
  • एनएस1 कार्ड टेस्ट : 1000 रुपये
  • आईजीएम एलाइजा लैब में : 750 रुपये
  • आईजीएम एलाइजा घर से नमूना लेने पर : 800 रुपये
  • आईजीए लैब में : 750 रुपये
  • आईजीए एलाइजा घर से नमूना लेने पर : 800 रुपये
  • आईजीएम कार्ड टेस्ट : 600 रुपये
  • प्लेटलेट्स काउंट लैब में : 250 रुपये
  • प्लेटलेट्स काउंट घर से नमूना लेने पर : 350 रुपये
  • एक यूनिट प्लेटलेट्स : 400 रुपये

'