Today Breaking News

रॉयल एनफील्ड ने दिया तगड़ा झटका, महंगी हो गईं Royal Enfield की ये बाइक्स

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में घरेलू बाजार में अपनी बेस्ट सेलिंग बाइक क्लॉसिक 350 के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लॉन्च किया था। अब रॉयल एनफील्ड ने अपनी कुछ चुनिंदा मॉडलों की कीमत में इजाफा किया है। इन बाइक्स की कीमत में बढ़ोतरी करने के अलावा इनमें अन्य कोई भी बदलाव नहीं किया गया है, तो आइये जानते हैं किन बाइक्स की कीमत में कितना इजाफा किया गया है।

रॉयल एनफील्ड Meteor 350
रॉयल एनफील्ड Meteor 350

बीते जुलाई महीने में रॉयल एनफील्ड ने Meteor 350 के दाम 10,000 रुपये तक बढ़ाए थें। अब एक बार फिर से रॉयल एनफील्ड ने इस बाइक की कीमत 6,428 रुपये तक बढ़ा दी है। अब इस बाइक की शुरुआती कीमत 1,98,537 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है। नीचे इस बाइक के सभी वेरिएंट्स की नई कीमत दी जा रही है। 

रॉयल एनफील्ड Royal Enfield Himalayan Meteor 350 के वेरिएंट्स और कीमत: 

वेरिएंट्स कीमत (एक्स-शोरूम)
Fireball1,98,537 रुपये
Stellar2,04,527 रुपये
Supernova2,14,513 रुपये

रॉयल एनफील्ड ने इस बाइक को पिछले साल नवंबर महीने में लॉन्च किया था, उस वक्त रॉयल एनफील्ड की इस बाइक की कीमत 1,75,825 रुपये तय की गई थी। तब से लेकर अब तक इस बाइक की कीमत में भी कई बार इजाफा किया जा चुका है। बतौर क्रूजर ये बाइक  युवाओं के बीच खासी मशहूर है, लेकिन अब इसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। 

रॉयल एनफील्ड क्लॉसिक 350 नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल

ये बाइक पहले जैसे ही है, इसमें 349cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। जो कि 20.2 bhp की पावर और 27Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें LED डे टाइम रनिंग लाइट्स, USB चार्जिंग, डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ट्रिपर नेविगेशन और गूगल मैप्स द्वारा टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं। 

रॉयल एनफील्ड Royal Enfield Himalayan भी हुई महंगी: 


इस एडवेंचर टूअरर बाइक में कंपनी ने 411cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि 24.3bhp की पावर और 32Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में हैलोजन लैंप, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, दोनों पहियों में सिंगल डिस्क और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया गया है। रॉयल एनफील्ड ने इस बाइक की कीमत में भी इजाफा किया है। इससे पहले जुलाई महीने में इस बाइक की कीमत बढ़ाई गई थी। इस बार रॉयल एनफील्ड ने इस बाइक की कीमत में तकरीबन 5,000 रुपये तक का इजाफा किया है। 

रॉयल एनफील्ड Royal Enfield Himalayan

इसकी शुरुआती कीमत 2,10,784 रुपये हो गई है जो कि पहले 2,05,784 रुपये थी। रॉयल एनफील्ड ने इस बाइक की कीमत में इजाफा करने के अलावा अन्य कोई भी बदलाव नहीं किया है। नीचे इस बाइक के सभी वेरिएंट्स की कीमत दी जा रही है। 

वेरिएंट्सकीमत (एक्स-शोरूम)
Mirage Silver2,10,784 रुपये
Granite Grey2,10,784 रुपये
Lake Blue2,14,529 रुपये
Rock Red2,14,529 रुपये
Granite Black2,18,273 रुपये
Pine Green2,18,273 रुपये
इस एडवेंचर टूअरर बाइक में रॉयल एनफील्ड ने 411cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि 24.3bhp की पावर और 32Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में हैलोजन लैंप, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, दोनों पहियों में सिंगल डिस्क और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया गया है। 

'