Today Breaking News

स्टेट बैंक की ये सुविधा कल दो घंटे तक रहेगी ठप, नहीं उठा पाएंगे किसी भी तरह की सुविधा का फायदा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को बताया है कि रखरखाव गतिविधियों के कारण उनक नेट बैंकिंग प्लेटफॉर्म 15 सितंबर (बुधवार) को प्रभावित रहेगा। SBI ने ट्वीट में कहा, हम 15 सितंबर 2021 को रात 00:00 बजे से लेकर 15 सितंबर रात 02:00 बजे (120 मिनट) के बीच रखरखाव गतिविधियां करेंगे। इस अवधि के दौरान, ऑनलाइन SBI सुविधा प्रभावित रहेगा।

ग्राहकों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है और आपसे अनुरोध है कि हमारे साथ सहयोग करें। बैंक ने आगे कहा कि वह अपने ग्राहकों को बेहतर बैंकिंग अनुभव देने के लिए लगातार कोशिश कर रहा है।

इससे पहले SBI ने 4 सितंबर को अपने इंटरनेट बैंकिंग प्लेटफॉर्म जैसे योनो, योनो लाइट, योनो बिजनेस, IMPS और UPI में तकनीकी खराबी की सूचना दी थी। इस बीच बैंक ने कहा कि ग्राहकों को बेहतर अनुभव लेने के लिए 30 सितंबर से पहले अपने पैन को आधार से जोड़ना अनिवार्य है। यदि लिंक नहीं किया गया है, तो पैन निष्क्रिय हो जाएगा और लेनदेन नहीं हो पाएगा।

 
 '