Today Breaking News

ये 11 ट्रेनें आज रहेंगी निरस्त, कुछ बदले रूट से चलेंगी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज. उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के कानपुर-टूंडला खंड के अम्बियापुर-रूरा स्टेशनों के बीच मालगाड़ी के 24 बैगनों के पटरी से उतर जाने की वजह से दिल्ली-हावड़ा रूट पर बड़ा असर पड़ा है। हालांकि रेलवे ने अप और डाउन दोनों ही रूट बहाल कर दिया है। ज्यादातर ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो गई है, लेकिन कई ट्रेनों को एक दिन के लिए निरस्त भी करने का फैसला किया गया है।

एनसीआर के सीपीआरओ डॉ. शिवम शर्मा के मुताबिक कुछ ट्रेनों को किन्हीं कारणों से एक दिन के लिए निरस्त किया गया है। ट्रेन नंबर 82501 लखनऊ-नई दिल्ली और 82502 नई दिल्ली-लखनऊ शनिवार को निरस्त रहेगी। 

इसी प्रकार ट्रेन नंबर 02819 भुवनेश्वर-आनंद विहार (ट.), 04187 कानपुर सेंट्रल- टूंडला, 04188 टूंडला-कानपुर सेंट्रल, 04191 कानपुर-सेंट्रल- फफूंद, 04192 फफूंद-कानपुर से, 01811 ललितपुर-झांसी, 01812 झांसी-ललितपुर, 01819 बीना-ललितपुर, 01820 ललितपुर-बीना एक्सप्रेस को 17 अक्तूबर को निरस्त किया गया है। इनका निरस्तीकरण एक दिन ही रहेगा।

बदले समय पर चलेगी भुवनेश्वर-नई दिल्ली एक्सप्रेस

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02825 भुवनेश्वर-नई दिल्ली एक्सप्रेस के समय में 17 अक्तूबर को बदलाव किया गया है। यह ट्रेन रविवार को भुवनेश्वर से 10:35 बजे के स्थान पर 14:00 बजे चलेगी।

'