गाजीपुर जिले में बिना पंजीकरण वाले कोचिंग संचालकों पर होगी कार्रवाई
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर नगर और कस्बा में सैकड़ों कोचिग संस्थाएं चल रही हैं। संचालक बिना पंजीकरण कराए हीं धड़ल्लें से कोचिंग चला रहें हैं। गाजीपुर जिले में महज 32 कोचिग सेंटरों का पंजीकरण है। जबकि जनपद के अलग-अलग हिस्सों में सैकड़ों को कोचिंग संचालित होते हैं।
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई के नाम पर तमाम केंद्रों पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है। कुछ केंद्रों में राजकीय व सहायता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षक भी पढ़ा रहे हैं। कई केंद्रों में मनमानी शुल्क लिए जाते हैं। कई कोचिंग में अयोग्य शिक्षक कोचिंग में पढ़ा रहें हैं। इसकी कभी जांच ही नहीं की जाती है। इन कोचिंग में छात्रों से मनमाना शुल्क भी वसूले जाते है।
गाजीपुर जिले में माध्यमिक शिक्षा विभाग में बिना पंजीकरण कराए कोचिंग चलाए जा रहें है। कोचिंग संचालक व संबंधित शिक्षक कार्रवाई से बचने के लिए पचास से साठ छात्र-छात्राओं के शुल्क जमा करके सैकड़ों छात्र-छात्राओं को पढ़ाया जा रहा है। इसी पंजीकरण के नाम पर इंटरमीडिएट तक की कक्षाओं के बच्चों को अलग-अलग बैच में कोचिग दी जा रहीं है।
इसके साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराकर छात्रों को सफलता अर्जित करने का स्वप्न दिखाकर मनमाना शुल्क वसूले जा रहे है। जिले में आवासीय व व्यवसायिक दो मंजिला भवनों व संकरी गली व कस्बा में ऐसे कोचिग सेंटर व शिक्षण संस्थान पर कार्रवाई नहीं हो रही है। अक्सर कई कोचिग सेंटर तो विद्यालय समय में भी चल रहे हैं। लेकिन माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारी जांच भी नहीं करते है।
कोचिंग सेंटरो की जांच की जाएगी। बिना पंजीकरण कराए कोचिंग चलाने वाले संचालकों को पर कार्रवाई की जाएगी। जिले में 32 कोचिंग संचालकों के द्वारा पंजीकरण कराए गए है। किसी भी दशा में बिना पंजीकरण व विद्यालय के समय कोचिग नहीं चल सकता है। यदि ऐसा है तो इसकी जांच की जाएगी। शीघ्र ही इसके लिए टीम गठित करके जिम्मेदारी दी जाएगी। अनाधिकृत रूप से कोचिग संचालन व पढ़ाने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी।-डा. ओपी राय, जिला विद्यालय निरीक्षक