Today Breaking News

महाविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर भी बन सकेंगे प्रोफेसर - डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. प्रदेश में राजकीय और सहायता प्राप्त महाविद्यालयों के एसोसिएट प्रोफेसरों को प्रोफेसर के पद पर पदोन्नति दी जाएगी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की कैरियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत पांच सौ से अधिक महाविद्यालयों के 4000 से अधिक एसोसिएट प्रोफेसर को पदोन्नति मिल सकेगी। 

उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बृहस्पतिवार को बयान जारी कर कहा कि जो एसोसिएट प्रोफेसर पदोन्नति के लिए निर्धारित पात्रता को पूरी करेंगे, उन्हें ही पदोन्नति दी जाएगी। इससे महाविद्यालय शिक्षकों को भी प्रोफेसर के पद के आधार पर विश्वविद्यालयों में कुलपति के साथ अन्य उच्च शिक्षण संस्थाओं में प्रतिष्ठित पदों पर नियुक्तियां पाने का रास्ता खुल गया है।

डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि जो एसोसिएट प्रोफेसर पदोन्नति के लिए निर्धारित पात्रता को पूरी करेंगे, उन्हें ही पदोन्नति दी जाएगी।

'