बलिया से मऊ, आजमगढ़ होते हुए शाहगंज के लिए एक और पैंसेटर ट्रेन का संचालन शुरू, देखे टाइम टेबल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, बलिया. रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अब बलिया से मऊ, आजमगढ़ होते हुए शाहगंज (जौनपुर) तक एक और पैंसेटर ट्रेन का संचालन शुरू हो गया है। रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे से इसकी अनुमति भी दे दी है। इस पैंसेजर ट्रेन के संचालन दशुरु होने से रेल यात्रियों को सफर करने में आसानी होगी।
ये ट्रेन बलिया रेलवे स्टेशन से शाम साढ़े पांच बजे रवाना होगी। ट्रेन का संचालन 10 अक्तूबर से शुरू हो गया है। ये ट्रेन भी अनारक्षित एक्सप्रेस के रूप में चलेगी। 10 अक्तूबर से ये ट्रेन (05171) शाम 17.30 बजे रवाना होकर, सागरपाली, फेफना, मऊ होते हुए आजमगढ़ 20.25 बजे और 10.05 बजे शाहगंज पहुंचेगी। वापसी में 11 अक्तूबर को ट्रेन (05172) शाहगंज से सुबह 05.30 बजे प्रस्थान कर सुबह 10 बजे बलिया स्टेशन पहुंचेगी।
ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी के आठ और दो एसएलआर कोच समेत कुल 10 कोच लगेंगे। ट्रेन के शुरु होने से यात्री खुश हैं। क्योंकि ट्रेन 4.30 से 5 घंटे के बीच बलिया से शाहगंज पहुंचेगी और लौटेगी। साथ ही ट्रेन रुट में आजमगढ़ भी स्टॉपेज रहेगा। जिससे आजमगढ़ जाने वाले यात्रियों को भी आसानी होगी।