Today Breaking News

बलिया जिला कारागार में भरा पानी, आजमगढ़ और अंबेडकर नगर के जेलों में रोडवेज बसों से भेजें गए बंदी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, बलिया. बलिया जिले में लगातार हो रही वर्षा के कारण जलभराव की समस्या भीषण रूप धर लिया है। इसी बीच बलिया जिला कारागार में बैरकों से लेकर पूरे परिसर में पानी भर जाने से बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई। ऐसे में बंदियों को अन्‍य जिलों में भेज दिया गया है। 

गुरुवार रात से हो रही बरसात के कारण जेल में अचानक पानी बढ़ने लगा। शुक्रवार की सुबह तक हालात और बिगड़ गए। इसके बाद कारागार व जिला प्रशासन की ओर से शासन को रिपोर्ट भेजी गई। कारागार निदेशालय ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बंदियों की शिफ्टिंग का आदेश जारी कर दिया। शनिवार की सुबह ही शिफ्टिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। 

रोडवेज बसों से बंदियों को अंबेडकर नगर व आजमगढ़ के लिए रवाना किया जाने लगा। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। दूसरे जनपदों से भी पुलिस बुलाई गई थी। आला अधिकारी भी हालात का जायजा लेने कारागार पहुंचे। पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने भी माैके पर पहुंचे और अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। देर शाम तक बारिश के बीच शिफ्टिंग की प्रक्रिया जारी चलती रही।

पिछले साल भी ऐसे ही थे हालात

वर्ष 2020 में भी मानसून के दौरान हालात ऐसे ही बन गए थे। उस समय भी जेल में जलभराव के कारण विकट स्थिति बन गई थी। तब बंदियों की संख्या आठ सौ के आसपास थी। इनमें तीन सौ के करीब अंबेडकरनगर व पांच सौ बंदी आजमगढ़ भेजे गए थे। यहां जलभराव की समस्या का वर्षों से कोई स्थाई निदान नहीं हो पाया है।

जिला कारागार में पानी भरने के बाद विपरीत हालात बन गए थे

जिला कारागार में पानी भरने के बाद विपरीत हालात बन गए थे। शासन के निर्देश पर बंदियों की शिफ्टिंग की प्रक्रिया प्रशासन की देखरेख में कराई गई।- राजेंद्र सिंह, जेलर।

939 -- कुल बंदी

61 -- महिला बंदी साथ में तीन बच्चे

350 -- बंदी अंबेडकर नगर

589 -- बंदी आजमगढ़

35 -- बसें लगाई गईं

10 -- बैरकें हैं जेल में

'