Today Breaking News

महात्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री के जयंती पर गाजीपुर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष ने अर्पित किया श्रद्धा-सुमन!

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती के अवसर पर नगर पालिका परिषद, गाजीपुर कार्यालय परिसर में गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, नगर पालिका परिषद पूर्व अध्यक्ष विनोद अग्रवाल व अधिशासी अधिकारी लालचंद सरोज  ने महात्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए। 

नगर पालिकाध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने  दोनों महापुरुषों के जीवन संघर्ष, उनकी देश सेवा, उनके जीवन मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिस प्रकार महात्मा गांधी जी ने स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिए थे, उसी प्रकार हमारे प्रधानमन्त्री जी ने आम जनमानस के छोटे-छोटे बिंदुओं पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। 

पूर्व पालिकाध्यक्ष विनोद अगवाल ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव चल रहा है जिसमें महात्मा गांधी जी  के स्वच्छता के सपने को आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता अभियान चलाकर जो ऐतिहासिक कदम उठाया है वह हम सबके लिए अनुकरणीय है। उन्होंने शौचालय, सहित अन्य योजनाओं का भी जिक्र किया। 

अधिशासी अधिकारी लालचन्द सरोज ने स्वच्छता पर अपने संदेश में कर्मचारियों की भूमिका की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि सफाई कर्मियों की बदौलत आज हम स्वच्छ भारत मिशन का सपना पूरा कर रहे हैं। इस मौके पर पालिका के 10 सफाई कर्मियों को अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर उनके द्वारा किए गए अच्छे कार्य की सराहना करते हुए सम्मानित किया गया। 

नगर पालिका परिषद गाजीपुर सीमांतर्गत दोनों महापुरुषों की मूर्तियों का माल्यार्पण के साथ अन्य सभी महापुरुषों की मूर्तियों का माल्यार्पण करते हुए समारोह का समापन हुआ। इस अवसर पर सभासद संजय कटियार, अवर अभियंता विवेक कुमार बिन्द, रफीउल्लाह खान, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक मो० एहसान आलम एवं समन्वयक संत कुमार के अलावा पालिका के अन्य कर्मचारीगण और नागरिक शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन पालिका के विधिक सलाहकार जयसूर्य भट्ट ने किया।

'