Today Breaking News

Ghazipur Krishi Vibhag Seeds Rate List: गाजीपुर कृषि विभाग ने जारी किया बीजों की मूल्य सूची, देखे गेहूं, चना, मसूर, सरसो, जौ व मटर के बीज की रेट सूची

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. Ghazipur Krishi Vibhag Seeds Rate List: गाजीपुर जिला कृषि अधिकारी गाजीपुर ने सूचित किया है कि जनपद गाजीपुर में गेहॅू, चना, मसूर, सरसो, जौ और मटर के बीज सभी विकास खण्ड के गोदामो पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। 

कृषि विभाग ने जारी की बीजों की मूल्य सूची

जिसका दर निर्धारित किया गया है जो निम्म है। चना प्रजाति जीएनजी-1958 बीज दर रू0 8890.00 प्रति कुन्तल प्रमाणित चना प्रजाति जीएनजी-2144 बीज दर रू0 9305.00 प्रति कुन्तल आधारीय है। 

मटर आईपीएमडी 12-2 बीज दर रू0 9900.00 प्रति कुन्तल प्रमाणित तथा बीज दर रू0 10315.00 प्रति कुन्तल आधारीय है। मसूर केएलएस 9-3 बीज दर रू0 9780.00 प्रमाणित एंव रू0 10195.00 आधारीय है। 

राई /सरसों गिरिराज, पंत पीली सरसो-1 एवं सीएस-58 बीज दर रू0 8910.00 प्रति कुन्तल प्रमाणित एंव रू0 9355.00 आधारीय है। गेहॅू एचडी-2967 बीज दर रू0 3700.00 प्रति कुन्तल प्रमाणित एवं रू0 3915.00 प्रति कुन्तल आधारीय है। 

जौ एचयूआर-113 बीज की दर रू0 3300.00 प्रति कुन्तल प्रमाणित एवं रू0 3465.00 प्रति कुन्तल आधारीय है। उन्होने किसान भाईयों से अनुरोध किया है कि उक्त प्रजातियों की अधिक से अधिक मात्रा गोदामों से प्राप्त कर अनुदान का लाभ उठायें। एक किसान को अधिकतम दो हेक्टेयर की सीमा तक दो कुन्तल बीज पर ही अनुदान देय है।

'