Today Breaking News

पाकिस्तान बॉलरों के लिए 'विराट' हैं कोहली, T20 वर्ल्डकप में नहीं कर पाए आउट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. कहने को तो टी-20 विश्व कप 2021 का आगाज 17 अक्टूबर से हो चुका है, लेकिन तमाम क्रिकेट फैन्स को लंबे समय से इंतजार था आज की तारीख की। 24 अक्टूबर यानी आज की रात रोमांच से भरपूर होने वाली है, क्योंकि लगभग दो साल के बाद भारत और पाकिस्तान की टीम एकबार फिर मैदान पर एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगी। फटाफट क्रिकेट के वर्ल्ड कप में टीम इंडिया हमेशा ही पड़ोसी मुल्क पर हावी रही है। 

पाकिस्तान का हाल इस कदर बेहाल रहा है कि टीम को आजतक एक जीत नसीब नहीं हो सकी है। पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम के शानदार रिकॉर्ड की वजह कप्तान विराट कोहली रहे हैं। विराट के आगे पाकिस्तानी बॉलर्स पूरी तरह से बेबस नजर आते हैं और क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के विश्व कप में वह टीम इंडिया के कैप्टन को अबतक एक बार भी आउट नहीं कर सके हैं।

टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ विराट ने अबतक तीन मैच खेले हैं और तीनों में कोहली नॉटआउट रहे हैं। यानी पाकिस्तानी बॉलर्स भारतीय कप्तान को आउट करने में फटाफट क्रिकेट के वर्ल्ड कप में आउट नहीं कर सके हैं। कोहली के ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो विराट का बल्ला पडोसी मुल्क के खिलाफ जमकर बोलता है। विराट का सामना क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में पाकिस्तान के गेंदबाजों से छह बार हुआ है, इस दौरान किंग कोहली ने जमकर धुनाई की है और 254 रन कूटे हैं। विराट का औसत 84.66 का रहा है। 

भारतीय कप्तान पाकिस्तान के खिलाफ दो अर्धशतक भी लगा चुके हैं और 78 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा है। भले ही विराट का बल्ला बाकी दो फॉर्मेट में उम्मीद के मुताबिक नहीं चला हो, लेकिन टी-20 में साल 2021 में भी कोहली का विकराल रूप देखने को मिला है। विराट ने इस साल खेले 5 टी-20 मैचों में 115.50 के औसत से 231 रन बनाए हैं। 

इस दौरान भारतीय कप्तान ने 147.13 के शानदार स्ट्राइक रेट से रन बटोरे हैं और तीन अर्धशतक जमाए हैं। इस साल विराट के बैट से 20 चौके और और 9 गगनचुंबी छक्के भी निकले हैं। टी-20 वर्ल्ड कप की बात करें तो यहां भी कोहली का जलवा कायम रहा है। फटाफट क्रिकेट के विश्व कप में कोहली ने 16 मैचों में 86.33 के औसत और 133.04 के स्ट्राइक रेट से 777 रन ठोके हैं। इस दौरान टीम इंडिया के कैप्टन ने 9 फिफ्टी भी जड़ी है।

'