Today Breaking News

घोषित हुए यूपी PET परीक्षा परिणाम: UPSSSC PET 2021 रिजल्ट देखने के लिए डायरेक्ट लिंक

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएसी) ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2021 यानि यूपी पीईटी 2021 परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिये हैं। आयोग ने पीईटी 2021 परीक्षा परिणाम आज, 28 अक्टूबर 2021 को घोषित करते हुए परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों के स्कोर कार्ड देखने के लिए लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, upsssc.gov.in पर एक्टिव कर दिया है। ऐसे में जो उम्मीदवार UPSSSC द्वारा 24 अगस्त 2021 को आयोजित की गयी पीईटी 2021 परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, आयोग की वेबसाइट पर दिये गये लिंक या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से देख सकते हैं।

इन स्टेप में चेक करें UPSSSC PET 2021 रिजल्ट

यूपी पीईटी 2021 परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवार अपना परिणाम और स्कोर कार्ड देखने के लिए आयोग की वेबसाइट पर विजिट करने के बाद होम पेज पर ही दिये गये नोटिस सेक्शन में UPSSSC PET 2021 रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद नये पेज पर अपना उम्मीदवारों को अपने विवरणा (रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर, आदि) भरकर सबमिट करें। इसके बाद उम्मीदवार अपना रिजल्ट और स्कोर कार्ड स्क्रीन पर देख पाएंगे। उम्मीदवारों को इसका प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी भी भविष्य की जरूरतों के मद्देनजर सेव कर लेनी चाहिए।

सर्टिफिकेट एक साल के लिए वैध

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि यूपीएसएसएसी द्वारा पीईटी 2021 परीक्षा के लिए जारी अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवारों को जारी किये गये पीईटी 2021 डिजिटल सर्टिफिकेट एक वर्ष के लिए वैध होंगे। साथ ही, यह अवधि परिणामों की घोषणा की तारीख से यानि आज, 28 अक्टूबर 2021 से शुरू होगी। यूपी पीईटी स्कोर के आधार पर आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली समूह ग भर्तियों में आवेदन किये उम्मीदवारों को सीधे मुख्य परीक्षा या स्किल टेस्ट में आमंत्रित किया जाएगा।

बता दें कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएसी) द्वारा प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2021 का आयोजन 24 अगस्त को राज्य में निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। परीक्षा के आयोजन के बाद आयोग ने अनौपचारिक ‘आंसर की’ 31 अगस्त को जारी की गयी थी। इसके बाद, उम्मीदवारों की आपत्तियों की समीक्षा के संशोधित ‘आंसर की’ 5 अक्टूबर 2021 को जारी की गयी थी।

UPSSSC PET 2021 रिजल्ट देखने के लिए डायरेक्ट लिंक

'