नारेबाजी कर रहे लोगों को एसडीएम ने लगाई फटकार - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जमानियां नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 24 में जल निकासी की समस्या को लेकर शनिवार को वार्ड के लोग नगर पालिका परिषद पहुंचे। जहां समस्या का समाधान न होने पर नारेबाजी करने लगे।
इसके बाद जयप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में तहसील परिसर पहुंच गए। आवाज सुनकर एसडीएम भरत भार्गव, सीओ हितेंद्र कृष्ण, कोतवाली प्रभारी संपूर्णानंद राय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और नारेबाजी कर रहे लोगों को जमकर फटकार लगाई। इस दौरान एसडीएम भरत भार्गव ने कहा कि समस्या निदान कराने के लिए जरूरी नहीं है कि नारे लगाए जाए और जुलूस निकाला जाए।
इसके बाद जल निकासी से परेशान लोगों ने एसडीएम को पत्रक सौपा। इस बाबत एसडीएम भरत भार्गव ने बताया कि समस्या निस्तारण कराने के लिए विभागीय स्तर पर जल्द कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान शोएब खान, राजू खान, सलमान, विशाल वर्मा हारिश अजीम सारिफ मटरू राजू अखबर शाहिल शनी सहबाज आदि मौजूद रहे।