Today Breaking News

वरुण गांधी बोले- मैं सरकार के आगे हाथ-पैर नहीं जोड़ूंगा, साक्ष्य लेकर कोर्ट जाऊंगा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, पीलीभीत. धान की सरकारी खरीद में किसानों की दिक्कतें सुनने के बाद पीलीभीत सांसद वरुण गांधी ने शुक्रवार को मंडी समिति परिसर में डिप्टी आरएमओ को किसानों के सामने ही खरी-खरी सुनाई। उन्होंने कहा कि प्रमुख खरीद केंद्रों पर उनका प्रतिनिधि निगरानी करेगा। जो हर चीज को रिकार्ड करेगा। साक्ष्य एकत्र करेगा।

वरुण ने यहां तक कहा कि अगर यह पता लगा कि भ्रष्टाचार है या किसानों के साथ क्रूरता हो रही है तो मैं सरकार के सामने हाथ-पैर नहीं जोड़ूंगा। मैं सीधे साक्ष्य लेकर कोर्ट जाऊंगा और आप सबको मैं गिरफ्तार कराऊंगा।

वरुण ने ये भी कहा कि मैंने कुल पांच कांटों का निरीक्षण किया जिसमें से तीन केवल पेपर पर हैं, धरातल पर वह मौजूद नहीं हैं। ये राष्ट्र किसानों की वजह से ही चल रहा है। वो आज भी उसी गरीबी की हालत में हैं। उनकी फसल को गलत कारण देकर खरीदने से इनकार किया जा रहा है। मैं लोगों से पूछना चाहता हूं कि क्यों वो किसानों को 1920 की हालत जैसा देखना चाहते हैं।

'