Today Breaking News

बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की तीन करोड़ की संपत्ति कुर्क करने को लखनऊ रवाना हुई आजमगढ़ की पुलिस

गाजीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. मऊ जिले के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की तीन करोड़ की संपत्ति कुर्क करने के लिए शनिवार की दोपहर पुलिस टीम को लखनऊ के लिए रवाना कर दिया गया।इसके साथ ही अन्य गैंगस्टरों की संपत्ति को पुलिस ने खंगालना शुरू कर दिया है। एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि मुख्तार के खिलाफ तरवां थाने में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज है। 

विवेचना के दौरान पता चला कि उसने अपराध की कमाई से लखनऊ में लगभग तीन करोड़ कीमत की 194 वर्ग मीटर भूमि अर्जित की है। उसी रिपोर्ट डीएम को प्रेषित करने के साथ कुर्की का आदेश प्राप्त कर लिया।उसके बाद विवेचक के साथ पुलिस टीम भेज दी गई है।

एसपी ने बताया कि इंटर स्टेट गैंग नंबर आइएस-191 के लीडर मुख्तार के अलावा अन्य गैंगस्टरों द्वारा अपराध के बल पर अर्जित संपत्ति का पता किया जा रहा है।उनकी संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई भी जल्द ही शुरू की जाएगी।

बाहुबली मुख्‍तार अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर मामले की चल रही जांच के दौरान कीमती भूमि होने की जानकारी सामने आई थी। इस बाबत तत्कालीन एसपी ने जिला मजिस्ट्रेट को पत्र लिखकर चिह्नित भूमि संबंधी जांच में सहयोग मांगा था। पुलिस की इस कार्रवाई से अन्य माफियाओं में भी हड़कंप मच गया है।

गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के यूसुफपुर निवासी बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के खिलाफ जनपद के तरवां थाने में गैंगस्टर का केस दर्ज है।


 

'