Today Breaking News

गाजीपुर जिले के 6 लाख 38 हजार राशन कार्डधारकों को मिलेगी सीएम योगी की पाती

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. शासन की ओर से अपनी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए नायाब पहल की गई है। इसकी जिम्मेदारी आपूर्ति विभाग को दी गई है। प्रत्येक माह कोटेदार द्वारा कार्ड धारकों को वितरित किए जाने वाले राशन के साथ ही उन्हें मुख्यमंत्री की पाती भी दी जाएगी। इस पत्र में सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से दिया गया है। इससे अंतिम व्यक्ति तक को योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी हो सकेगी और वे इसका लाभ ले सकेंगे। जिले में कुल छह लाख 38 हजार 633 कार्ड धारक हैं, जिन्हें मुख्यमंत्री की पाती दी जाएगी।

आपूर्ति विभाग के सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर कोटेदारों द्वारा उपभोक्ताओं को राशन के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संदेश युक्त पत्र भी वितरित किया जा रहे हैं। इससे पूर्व उपभोक्ताओं को राशन बैग भी दिया जा चुका हैं। इसमें कार्डधारक 25 किलो तक राशन ले रहे हैं। 

गाजीपुर जिले में कुल कार्ड धारक छह लाख 38 हजार 633 हैं। इसमें 59 हजार 733 अंत्योदय और पांच लाख 79 हजार एक सौ पात्र गृहस्थी हैं। जिले में पिछले दो माह से सीएम के संदेश पत्र का वितरण हो रहा है। अब सिर्फ कुछ गांव ही शेष रह गए हैं, जिन्हें इस माह वितरित कर दिया जाएगा। 

आपूर्ति का यह पत्र सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा उपलब्ध कराया गया है। इसमें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज व प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा यह संदेश पत्र उपलब्ध कराया गया है। सिर्फ कुछ गांव ही बचे हैं। ज्यादातर कार्डधारकों को यह पत्र दे दिया गया है।- कुमार निर्मलेंदु, जिला आपूर्ति अधिकारी।

'