Today Breaking News

देखें यह 10 सबसे सस्ते लैपटॉप, जो गेमिंग, डिजाइनिंग और ऑफिस वर्क के लिए हैं बेस्ट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. आज के समय में स्टूडेंटस से लेकर वर्किंग लोगों तक, सभी के लिए लैपटॉप एक अनिवार्य आवश्यकता बन गया है। यहां पर सभी तरह के वर्क के लिए अलग-अलग फीचर्स के लैपटॉप मौजूद है। वहीं अगर आपको केवल बेसिक जरूरतों को पूरा करने के लिए लैपटॉप की जरूरत है जैसे कि, इंटरनेट पर सर्फिंग करना, डेटा स्टोर करना और डाक्यूमेंट को स्टोर करना हो तो आप आसानी से यहां से 30000 रुपये के अंदर लैपटॉप ले सकते हैं।

वहीं अगर आप ऑफिस वर्क करने, गेम खेलने और डिजाइनिंग की जरूरतों को पूरा करने के लिए अच्छा लैपटॉप चाहते हैं तो यहां पर आप 40,000 रुपये के अंदर बेस्ट लैपटॉप ले सकते हैं। इस आर्टिकल में आपकी सभी तरह की जरूरतों को पूरा करने के लिए सभी तरह के Top 10 Laptop Brands की पूरी जानकारी दी गई है।

वर्क फ्रॉम होम और ऑफिस वर्क के लिए यह लैपटॉप सभी सब- स्टैंडर्स को पूरा करने वाला बेस्ट लैपटॉप है। वर्क करने वाले लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए Acer हमारे लिए 11th Generation Laptop लेकर आया है, यह 4 GB DDR4 मेमोरी के साथ आता है, जिसे 12 GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अतिरिक्त, इसमें 256 GB ग्राफिक्स कार्ड के साथ माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2019 फ्री मिलेगा। साथ ही इसमें सुपरफास्ट डेटा ट्रांसफर के लिए USB-C दिया गया है, जिससे आपको USB 5Gbps पर सुपरफास्ट डेटा ट्रांसफर मिलेगा। इसमें आपको 4 यूएसबी भी मिलेगा। जिसमें एक यूएसबी 2.0 पोर्ट, एक एचडीएमआई 2.0 पोर्ट और दो सुपरस्पीड यूएसबी 5 जीबीपीएस टाइप-ए पोर्ट है। 

इस लिस्ट में एक और बेस्ट मॉडल ASUS VivoBook 14 भी शामिल है। यह काफी थिन और पोर्टेबल लैपटॉप है जो 40000 रुपये के अंदर मिल जाएगा। इस लैपटॉप में आपको 4 GB रैम है, जिसे 12 GB तक अपग्रेड किया जा सकता है। वहीं इसमें 256 GB का हाई एसएसडी स्टोरेज स्पेस भी मिलेगा। वहीं लैपटॉप में HDD/SSD स्टोरेज बढ़ाने के लिए 1x 2.5-इंच SATA स्लॉट भी आता है। अगर आपको लगता है कि आपके लिए 256 GB एसएसडी स्टोरेज पर्याप्त नहीं है, तो यह लैपटॉप 1 TB HDD वेरिएंट में भी मिल जाएगा। 10th Gen Intel processor के साथ यह लैपटॉप आपको अपने वर्क को जल्दी पूरा करने में मदद करेगा। काफी फास्ट और एफ्फिसिएंट इस लैपटॉप को लॉग इन करने के लिए बस एक टच की जरूरत पड़ती है। टचपैड में इसका बिल्डस–इन फिंगरप्रिंट सेंसर और विंडोज हैलो फीचर आपको हर बार अपना पासवर्ड टाइप किए बिना जल्दी से लॉग इन करने में मदद करता हैं। 

प्रोग्रामिंग के लिए हम 40000 रुपये में इस शानदार लैपटॉप को आपके लिए लेकर आए है। यदि आप हाई कोडिंग के लिए एक अच्छा लैपटॉप चाहते हैं, या फिर एमएस ऑफिस पर हैवी वर्क या गेम खेलने के शौकीन हैं तो यह लैपटॉप आपके लिए बेस्ट रहेगा। इसका i3 Intel Core 11th generation processor भले ही आपको ज्यादा अट्रैक्ट नहीं करेगा, लेकिन इसका 8 GB रैम और बिल्ट-इन एलेक्सा इसे अपने कटेगरी में टॉप रेंज तक पहुंचाने के लिए पर्याप्त है। इसके अलावा आपको इस लैपटॉप में फुल एचडी स्क्रीन, थिन साइज, एमएस ऑफिस और इंटरनल ग्राफिक्स मिलेगा, जो इस लैपटॉप को खरीदने और इसे यूज करने का कारण बन सकता है। HP ब्रांड आपको तेज कूलिंग और बेहतर बैटरी बैकअप के साथ बहुत कुछ देगा। आप इस लैपटॉप का इस्तेमाल फिल्में देखने, म्यूजिक सुनने और अन्य जरूरी वर्क को करने के लिए कर सकते हैं। 

अगर आप डेली यूज के लिए लैपटॉप तलाश रहे हैं तो यह जेट ब्लैक रंग में मौजूद HP 15s du2069TU लैपटॉप आपके लिए एक स्मार्ट ऑप्शन बन सकता है। यह आपके वीडियो स्ट्रीमिंग, ऑफिस वर्क, ईमेल करना और डाक्यूमेंट लिखने जैसे काम को आसान बनाता है। इस लैपटॉप में आपको बेहतर रेजोल्यूशन और बिग स्क्रीन मिलेगा। 

डेल कंपनी के इस लैपटॉप में आपको i3 processor and 10th Generation सॉफ्टवेयर के साथ 4 GB की इंटरनल मेमोरी मिलेगी। यह 16 GB तक का एक्सपेंडेबल मेमोरी और 256 GB SSD ग्राफिक्स के साथ आता है। इस लैपटॉप में Windows 10 OS प्री- इंस्टॉल है। इसका 15.6 इंच एलईडी-बैकलिट एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले आंखों पर तनाव को कम करने में मदद करता है। इसमें लगे यूएसबी पोर्ट दूसरे यूएसबी पोर्ट की कंपेयर करने में अधिक एडवांस है, क्योंकि इसमें यूएसबी 3.2 के 2 पोर्ट और यूएसबी 2.0 कनेक्टिविटी के साथ 1 पोर्ट है। वहीं इसमें आपको ब्लूटूथ का अपडेट वर्जन v5.0 मिलेगा। यह सब कुछ आपको मात्र 35,790 रुपये के शानदार मूल्य पर मिल जाएगा। यह सभी के लिए बेहतरीन लैपटॉप है। 

लेनोवो कंपनी भारत के टॉप लैपटॉप मैन्युफैक्चर में से एक है। इस कमर्शियल लैपटॉप में आपको 14 इंच की एलसीडी स्क्रीन के साथ एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग और 1 TB हार्ड ड्राइव मिल जाएगा। इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में Intel i3 प्रोसेसर, 4 GB RAM और Windows 10 है। जब यह लैपटॉप पूरी तरह चार्ज हो जाता है तो इसका वजन 1.6 किलो से कम होता है, वहीं इसकी बैटरी लाइफ 5.5 घंटे होती है। यह एक साल की ऑन साइट गारंटी के साथ आता है और इसे एक लिथियम-आयन बैटरी की जरूरत पड़ती है। वहीं इसके प्रोसेसर में 3.4 GHz क्लॉक स्पीड और AMD Radeon R5 ग्राफिक्स हैं। इसमें एक यूएसबी 2.0 इंटरफेस भी दिया गया है, जो 32 GB तक के मेमोरी को सपोर्ट करता है। 37,490 रुपये मूल्यो का यह लैपटॉप सबके लिए बेस्ट है। 

अगर आप 40,000 रुपये से कम कीमत में हैवी बैटरी लाइफ वाला लैपटॉप सर्च कर रहे हैं तो HP Chromebook x360 आपके लिए बेस्ट ऑप्शन बन सकता है। इस लैपटॉप में आपको 9 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी। वहीं इसमें 1.1 GHz बेस फ़्रीक्वेंसी इंटेल सेलेरॉन N4020 processor दिया गया है। जिसे 2.8 गीगाहर्ट्ज बर्स्ट फ्रीक्वेंसी तक अपग्रेड किया जा सकता है। इसमें आपको शानदार साउंड क्वालिटी के लिए BO Play का डुअल स्पीकर मिल जाएगा। इस लैपटॉप में बिल्ड इन वॉयस-इनेबल्ड गूगल असिस्टेंट है। क्योंकि यह लैपटॉप क्रोम ओएस द्वारा संचालित है, इसलिए सॉफ्टवेयर ऑटोमैटिक अपडेट हो जाता है। यह लैपटॉप 10 सेकंड से भी कम समय में शुरू हो जाता है और पूरे दिन हाई स्पीड से चलता है। इसमें आपको एचपी ट्रूविजन एचडी कैमरा के साथ इंटीग्रेटेड डुअल एरे डिजिटल माइक्रोफोन मिलेगा, जो वीडियो कॉल के लिए बेहतर ऑप्शन है। इस लैपटॉप की सबसे अच्छी बात इसकी 360° हिंग है, जो आपकी बिजी लाइफ स्टाइल के साथ तालमेल बिठाने में मदद करेगा। 

डेली यूज के लिए डेल कंपनी का यह लैपटॉप आपको 40000 रुपये के अंदर मिल जाएगा। यह डेली यूज, एंट्री लेवल ग्राफिक डिजाइनर और फ्रीलांसरों के लिए एक बेस्ट लैपटॉप है। सिल्वर कलर का DELL Inspiron 3493 एक कॉम्पैक्ट और लाइटवेट लैपटॉप है। इसमें आपको सभी तरह के वर्क के लिए हैवी स्टोरेज मिल जाएगा। 

इस लैपटॉप में मिलने वाला इंटीग्रेटेड 4GB 1TB HDD विंडोज 10 होम बेसिक आपकी रूटीन वर्क की जरूरत को पूरा करता है। इसका डिस्प्ले 15.6 इंच का है। यह लैपटॉप AMD Ryzen 3 3250U प्रोसेसर द्वारा ऑपरेट है। इसमें आपको 4GB RAM और 1TB HDD स्टोरेज मिलेगा। इस लैपटॉप की कीमत मात्र 30500 रुपये है। यह लैपटॉप एक अनडिफाइंड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। जहां तक ग्राफिक्स कार्ड की बात है तो इसमें आपको ग्राफिकल वर्क को मैनेज करने के लिए एक अनडिफाइंड इंटनर्ल ग्राफिक्स कार्ड मिलेगा। लैपटॉप को पावर देने के लिए इसमें 3 cell Li-Ion बैटरी दी गई है, वहीं इसका वजन 1.8 किलोग्राम है। इसमें मिलने वाला 2.6 गीगाहर्ट्ज की क्लॉक स्पीड आपके लिए अलग बेनिफिट है। 

डेल आपको 3401 सीरीज का 14 इंच एलईडी और एंटी-रिफ्लेक्टिव डिस्प्ले वाला लैपटॉप मात्र 39,190 रुपये में दे रहा है। इसमें आपको यूएसबी और एचडीएमआई कनेक्टिविटी के साथ-साथ 1 TB का हार्ड ड्राइव भी मिलेगा। इसमें एक एसडी कार्ड स्लॉट है, जो 10th generation Intel Core i3 और 4 GB RAM से ओपरेटेड है। इसका ग्राफिक्स कार्ड लेटेस्ट DDR4 मेमोरी का उपयोग करता है। यह लैपटॉप एक बार फुल चार्ज होने के बाद 10 घंटे का बैटरी लाइफ देता है। इस लैपटॉप के साथ आपको बैटरी, एडॉप्टर और यूजर मैनुअल के साथ आता है। इसमें 256GB M.2 Pcle NVMe सॉलिड स्टेट ड्राइव भी है, जो काफी एडवांस वेरियंट में से एक है। इसमें 1.2 GHz प्रोसेसर और एक सीरियल ATA हार्ड ड्राइव इंटरफेस भी दिया गया है, जिसे हाईटेक माना जाता है। यह लैपटॉप 40000 रुपये के अंदर मिलने वाला गेमिंग के लिए बेस्ट है।

'